Kanpur: तेज रफ्तार कार ने महिला सफाई कर्मी को रौंदा…मौत, सफाई कर्मचारियों का हंगामा, चालक किशोर को भी लगी चोट
Kanpur News: चकेरी थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक महिला सफाईकर्मी की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए सफाईकर्मियों ने मुआवजे और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।
विस्तार
कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार ने महिला सफाई कर्मी को रौंद दिया। हादसे के बाद कार पास ही लगे ईटों के ढेर में जा टकराई। आसपास के लोगों ने कार सवार दो किशोरों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल महिला को कांशीराम अस्पताल लेकर आई। यहां से उसे गंभीर हालत में परिजन निजी अस्पताल ले गए। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
जानकारी पर सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी एकत्र हुए और आरोपियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पटेल नगर में किराये पर रहने वाले सुनील और उनकी पत्नी गुड्डन (40) नगर निगम में संविदा सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। उनके दो बच्चे पवन और तन्नू है।
कार सवार ने भागने का प्रयास किया
सुनील ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह उनकी पत्नी की ड्यूटी वार्ड 28 में लाल बंगला से केडीए चौराहा तक थी। वह सात बजे के करीब क्षेत्र में सफाई का काम कर रही थीं। तभी केडीए चौराहे के पास एक तेज रफ्तार कार सवार ने रौंद दिया। इस दौरान कार सवार ने भागने का प्रयास किया, तभी पास ही लगे ईंटों के ढेर में कार टकरा गई। इससे कार चालक किशोर के सिर में भी चोट लग गई।
मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
इलाकाई लोगों ने कार सवार दो किशोरों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल महिला को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से परिजन उसे हैलट व फिर निजी अस्पताल ले गए। यहां गुड्डन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने कार किशोरों के खिलाफ एफआईआर और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
नाबालिग चला रहे थे कार, बंद शीशे में बज रहे तेज गाने
चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि कार कुली बाजार निवासी सना गुलजार के नाम पर रजिस्टर्ड है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर पर कार्रवाई की जाएगी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो कार सवार नाबालिग थे। वह तेज स्पीड में कार चला रहे थे। इस दौरान बंद शीशे के अंदर से तेज आवाज में गाने भी बज रहे थे। वहीं, पुलिस ने किशोरों को पकड़े जाने की बात से इंकार किया है।