{"_id":"69233e30e45239ee030f6018","slug":"kanpur-teenager-released-car-owner-and-companion-sent-to-jail-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: किशोर को छोड़ा, कार मालिक और साथी को भेजा जेल, पढ़ें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: किशोर को छोड़ा, कार मालिक और साथी को भेजा जेल, पढ़ें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 23 Nov 2025 10:32 PM IST
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
नौबस्ता और सतबरी रोड इलाके में शनिवार सुबह तेज रफ्तार में कार दौड़ाकर पिता और बेटी को घायल कर देने वाले नौवीं के 14 वर्षीय छात्र को पुलिस ने छोड़ दिया है। कार मालिक रवि यादव और घटना के वक्त कार में साथ बैठे पड़ोसी सर्वेश प्रजापति को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। वहीं, हादसे में घायल पिता और बेटी का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने सतबरी इलाके का रहने वाला छात्र शनिवार सुबह घर से कार की चाभी लेकर निकला। उसके साथ न्यू आजादनगर निवासी पड़ोसी सर्वेश प्रजापति भी कार में सवार था। शंख चौराहे से नौबस्ता हाईवे की ओर जाते समय किशोर ने तेज रफ्तार में कार दौड़ाई। अनियंत्रित कार सबसे पहले कोरियर कंपनी के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों से टकराई। फिर सड़क पार कर रहे पिता राजेंद्र और बेटी अवनी को जोरदार टक्कर मार दी थी।
Trending Videos
सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने सतबरी इलाके का रहने वाला छात्र शनिवार सुबह घर से कार की चाभी लेकर निकला। उसके साथ न्यू आजादनगर निवासी पड़ोसी सर्वेश प्रजापति भी कार में सवार था। शंख चौराहे से नौबस्ता हाईवे की ओर जाते समय किशोर ने तेज रफ्तार में कार दौड़ाई। अनियंत्रित कार सबसे पहले कोरियर कंपनी के बाहर खड़ी मोटरसाइकिलों से टकराई। फिर सड़क पार कर रहे पिता राजेंद्र और बेटी अवनी को जोरदार टक्कर मार दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन