{"_id":"6923449ce45239ee030f601b","slug":"kanpur-two-groups-of-transgender-people-fought-fiercely-over-receiving-a-bribe-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: नेग लेने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में जमकर मारपीट, दोनों पक्षों ने दी तहरीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: नेग लेने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में जमकर मारपीट, दोनों पक्षों ने दी तहरीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:00 PM IST
विज्ञापन
चकेरी थाना
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
चकेरी थाना क्षेत्र के सनिगवां इलाके में शनिवार रात शादी समारोह में नेग लेने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में आपस में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने चकेरी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सनिगवां के एक गेस्ट हाउस में देर रात शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। किन्नरों के दो पक्ष नेग लेने पहुंच गए। गेस्ट हाउस के बाहर दोनों पक्षों में नेग लेने को लेकर विवाद हुआ। पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया। रविवार को दोनों पक्ष चकेरी थाने पहुंचे। एक पक्ष की सनिगवां कांशीराम कॉलोनी निवासी रोली गुड़िया ने आरोप लगाया कि नौबस्ता निवासी काजल किन्नर अपने साथियों संग जबरन शादी में नेग लेने पहुंच गई। इसका विरोध किया तो साथियों के साथ मिलकर पीट दिया। रोली का आरोप है कि इससे पहले भी इसी बात को लेकर हुए विवाद में मारपीट कर चुके हैं।
वहीं, दूसरे पक्ष की काजल किन्नर ने आरोप लगाया कि वह अपने क्षेत्र में नेग लेने पहुंची थी लेकिन पहले से घात लगाए रोली गुड़िया समेत उनके साथियों ने हमला कर दिया। उनसे चेन, अंगूठी और 35 हजार रुपये लूट लिए। दोनों पक्षों ने मामले की तहरीर चकेरी थाने में दी। चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Trending Videos
वहीं, दूसरे पक्ष की काजल किन्नर ने आरोप लगाया कि वह अपने क्षेत्र में नेग लेने पहुंची थी लेकिन पहले से घात लगाए रोली गुड़िया समेत उनके साथियों ने हमला कर दिया। उनसे चेन, अंगूठी और 35 हजार रुपये लूट लिए। दोनों पक्षों ने मामले की तहरीर चकेरी थाने में दी। चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन