Kanpur Transport Update: 28 ट्रेनें लेट और दो उड़ानें रहीं निरस्त, 150 नई ई-बसें आएंगी, पढ़ें बड़ी खबरें एक साथ
शनिवार को कोहरा कम होने के कारण इंडिगो की बंगलूरू और मुंबई की उड़ानें संचालित हुईं। वहीं, स्पाइसजेट की दोनों उड़ानें निरस्त रहीं। इसके अलावा, यात्रियों की संख्या कम होने से 21 बसों के फेरे निरस्त करने पड़े। बता दें कि ई-बसों के बेड़े में 150 बसें और शामिल होने जा रही हैं। इन बसों को 28 रूटों पर चलाया जाएगा।
विस्तार
कानपुर में कोहरा कम होने से ट्रेनों की चाल में कुछ सुधार हुआ, लेकिन पिछले 15 दिनों से अनियमित संचालन के कारण शनिवार को 28 ट्रेनें देरी से कानपुर आईं। वहीं स्पाइसजेट की मुंबई और नई दिल्ली की उड़ानें निरस्त रहीं। इंडिगो की मुंबई और बंगलूरू की उड़ानें दूसरे दिन भी आईं और गईं।
इसके अलावा यात्रियों की संख्या कम होने से 21 बसों के फेरे निरस्त करने पड़े। रेलवे का मानना है कि दो दिन कोहरा न पड़ा, तो मंगलवार से ट्रेनों समय दुरुस्त हो जाएगा। शनिवार को 956 टिकट निरस्त कराए गए। इसके चलते यात्रियों को असुविधा हुई है।
रात में रुकीं लंबी दूरी की 18 बसें, 21 निरस्त
शुक्रवार रात को कोहरा कम होने से अधिक बसों को नहीं रोका गया लेकिन दिल्ली और उत्तराखंड समेत लंबी दूरी तय करने वाली 18 बसों को झकरकटी बस अड्डे पर रोका गया। इसके अलावा यात्रियों की कमी की वजह से 21 बसों के फेरों को निरस्त करना पड़ा।
150 नई ई-बसें आएंगी, गंगा बैराज के पास बनेगा नया चार्जिंग स्टेशन
ई-बसों के बेड़े में 150 बसें और शामिल होने जा रही हैं। इन बसों को 28 रूटों पर चलाया जाएगा। इसके अलावा गंगा बैराज से मंधना के बीच नया चार्जिंग स्टेशन बनेगा। अभी अहिरवां के नवीननगर में चार्जिंग स्टेशन है। 100 किमी चलने पर बसों को दोबारा चार्जिंग के लिए यहां लाना पड़ता है।
नया चार्जिंग स्टेशन बनने पर दोबारा अहिरवां नहीं जाना होगा। एमएलसी चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही बसें आने लगेंगी। अभी 98 बसें चल रही हैं। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी सिंह ने बताया कि नई ई-बसों को चार्ज करने के लिए नए चार्जिंग स्टेशन और पार्किंग की जरूरत होगी।
अहिरवां में 100 बसों की पार्किंग पहले की तरह होती रहेगी। मंधना से गंगा बैराज के बीच नया ई-बस डिपो खोलना प्रस्तावित है। पांच एकड़ जमीन मांगी गई है। प्रशासन से जमीन मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा। बता दें कि नई बसों से यात्रियों का फायदा होगा।
कल दिल्ली से नहीं आएगी महानंदा एक्सप्रेस
दिल्ली से अलीपुरद्वार सिक्किम जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस (15484) 16 जनवरी को निरस्त रहेगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल नहीं आएगी। 14 जनवरी को अलीपुरद्वार से चलने वाली ट्रेन निरस्त होने की वजह से ट्रेन सोमवार को नहीं आएगी। महानंदा एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती है।