सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Kanpur Transport Update, 28 trains late and two flights cancelled, 150 new e buses will come

Kanpur Transport Update: 28 ट्रेनें लेट और दो उड़ानें रहीं निरस्त, 150 नई ई-बसें आएंगी, पढ़ें बड़ी खबरें एक साथ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Sat, 14 Jan 2023 09:36 PM IST
सार

शनिवार को कोहरा कम होने के कारण इंडिगो की बंगलूरू और मुंबई की उड़ानें संचालित हुईं। वहीं, स्पाइसजेट की दोनों उड़ानें निरस्त रहीं। इसके अलावा, यात्रियों की संख्या कम होने से 21 बसों के फेरे निरस्त करने पड़े। बता दें कि ई-बसों के बेड़े में 150 बसें और शामिल होने जा रही हैं। इन बसों को 28 रूटों पर चलाया जाएगा।

विज्ञापन
Kanpur Transport Update, 28 trains late and two flights cancelled, 150 new e buses will come
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में कोहरा कम होने से ट्रेनों की चाल में कुछ सुधार हुआ, लेकिन पिछले 15 दिनों से अनियमित संचालन के कारण शनिवार को 28 ट्रेनें देरी से कानपुर आईं। वहीं स्पाइसजेट की मुंबई और नई दिल्ली की उड़ानें निरस्त रहीं। इंडिगो की मुंबई और बंगलूरू की उड़ानें दूसरे दिन भी आईं और गईं।

Trending Videos

इसके अलावा यात्रियों की संख्या कम होने से 21 बसों के फेरे निरस्त करने पड़े। रेलवे का मानना है कि दो दिन कोहरा न पड़ा, तो मंगलवार से ट्रेनों समय दुरुस्त हो जाएगा। शनिवार को 956 टिकट निरस्त कराए गए। इसके चलते यात्रियों को असुविधा हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रात में रुकीं लंबी दूरी की 18 बसें, 21 निरस्त
शुक्रवार रात को कोहरा कम होने से अधिक बसों को नहीं रोका गया लेकिन दिल्ली और उत्तराखंड समेत लंबी दूरी तय करने वाली 18 बसों को झकरकटी बस अड्डे पर रोका गया। इसके अलावा यात्रियों की कमी की वजह से 21 बसों के फेरों को निरस्त करना पड़ा।

150 नई ई-बसें आएंगी, गंगा बैराज के पास बनेगा नया चार्जिंग स्टेशन
ई-बसों के बेड़े में 150 बसें और शामिल होने जा रही हैं। इन बसों को 28 रूटों पर चलाया जाएगा। इसके अलावा गंगा बैराज से मंधना के बीच नया चार्जिंग स्टेशन बनेगा। अभी अहिरवां के नवीननगर में चार्जिंग स्टेशन है। 100 किमी चलने पर बसों को दोबारा चार्जिंग के लिए यहां लाना पड़ता है।

नया चार्जिंग स्टेशन बनने पर दोबारा अहिरवां नहीं जाना होगा। एमएलसी चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही बसें आने लगेंगी। अभी 98 बसें चल रही हैं। कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी सिंह ने बताया कि नई ई-बसों को चार्ज करने के लिए नए चार्जिंग स्टेशन और पार्किंग की जरूरत होगी।

अहिरवां में 100 बसों की पार्किंग पहले की तरह होती रहेगी। मंधना से गंगा बैराज के बीच नया ई-बस डिपो खोलना प्रस्तावित है। पांच एकड़ जमीन मांगी गई है। प्रशासन से जमीन मिलते ही काम शुरू कराया जाएगा। बता दें कि नई बसों से यात्रियों का फायदा होगा।

कल दिल्ली से नहीं आएगी महानंदा एक्सप्रेस

दिल्ली से अलीपुरद्वार सिक्किम जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस (15484) 16 जनवरी को निरस्त रहेगी। यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल नहीं आएगी। 14 जनवरी को अलीपुरद्वार से चलने वाली ट्रेन निरस्त होने की वजह से ट्रेन सोमवार को नहीं आएगी। महानंदा एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed