{"_id":"697bc60655fd9df17b0d0685","slug":"labourer-killed-after-being-hit-by-a-speeding-car-kanpur-news-c-220-1-akb1007-137621-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: तेज रफ्तार कार ने मजदूर को मारी टक्कर, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: तेज रफ्तार कार ने मजदूर को मारी टक्कर, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, कानपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर देहात। शिवली थाना क्षेत्र के मैथा स्थित गल्ला गोदाम के पास बुधवार शाम को तेज रफ्तार कार ने मजदूर को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शिवली सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हैलट कानपुर नगर पहुंचने पर उसकी मौत हो गई।
शिवली थाना क्षेत्र के हृदयपुर निवासी जमुना प्रसाद ने बताया कि बेटा पुष्पेंद्र (30) मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार शाम को 5:30 बजे के करीब वह घर से मैथा स्थित गल्ला गोदाम में मजदूरी करने के लिए गया था। गोदाम के पास उसको तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए शिवली सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए हैलट कानपुर नगर रेफर कर दिया। हैलट ले जाने पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। अनहोनी पर परिजन रो- रोकर बेहाल हैं। शिवली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। मामले में तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
शिवली थाना क्षेत्र के हृदयपुर निवासी जमुना प्रसाद ने बताया कि बेटा पुष्पेंद्र (30) मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार शाम को 5:30 बजे के करीब वह घर से मैथा स्थित गल्ला गोदाम में मजदूरी करने के लिए गया था। गोदाम के पास उसको तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए शिवली सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए हैलट कानपुर नगर रेफर कर दिया। हैलट ले जाने पर डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। अनहोनी पर परिजन रो- रोकर बेहाल हैं। शिवली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। मामले में तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
