{"_id":"5c880174bdec2214666d6fd5","slug":"martyr-wife-get-five-lakh-rupees","type":"story","status":"publish","title_hn":"शहीद श्यामबाबू की पत्नी रूबी को दवा निर्माता कंपनी ने दिए पांच लाख रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शहीद श्यामबाबू की पत्नी रूबी को दवा निर्माता कंपनी ने दिए पांच लाख रुपये
यूपी डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Wed, 13 Mar 2019 12:29 AM IST
विज्ञापन
रूबी यादव
विज्ञापन
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद श्यामबाबू की पत्नी रूबी को मैंकिलयाड फार्मयुटिकल दवा निर्माता कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अभिजीत मांगली ने पांच लाख रुपये की चेक मंगलवार को दिया।
अजीत रैंगवां पहुंचकर शहीद के अंत्येष्टि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी। चेक लेते समय रूबी व परिजनों के आंसू छलक आए। कंपनी के एरिया मैनेजर राहुल चतुर्वेदी, सुनील शर्मा, राजेन्द्र राठौर और ओम जी दुबे ने परिजनों को सहयोग का आश्वासन दिया है।
वहीं शहीद श्यामबाबू के परिजनों को पीने का पानी देने के लिए ओवर हैड टैंक का काम शुरू हो गया है। प्रधान बंदना सिंह ने बताया कि आवास के सामने ओवर हेड टैंक बनवाया जा रहा है। बोरिंग शुरू करा दी गई है। जल्द ही टंकी रखवा कर जलापूर्ति शुुरू कर दी जाएगी।
Trending Videos
अजीत रैंगवां पहुंचकर शहीद के अंत्येष्टि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी। चेक लेते समय रूबी व परिजनों के आंसू छलक आए। कंपनी के एरिया मैनेजर राहुल चतुर्वेदी, सुनील शर्मा, राजेन्द्र राठौर और ओम जी दुबे ने परिजनों को सहयोग का आश्वासन दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं शहीद श्यामबाबू के परिजनों को पीने का पानी देने के लिए ओवर हैड टैंक का काम शुरू हो गया है। प्रधान बंदना सिंह ने बताया कि आवास के सामने ओवर हेड टैंक बनवाया जा रहा है। बोरिंग शुरू करा दी गई है। जल्द ही टंकी रखवा कर जलापूर्ति शुुरू कर दी जाएगी।