{"_id":"67f413a7af5c116d2e0de96d","slug":"non-standard-loudspeakers-removed-from-mosques-2025-04-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: मस्जिदों से हटाए गए मानक विपरीत लाउडस्पीकर, चारों जोन के डीसीपी को निर्देश के बाद पुलिस ने की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: मस्जिदों से हटाए गए मानक विपरीत लाउडस्पीकर, चारों जोन के डीसीपी को निर्देश के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 07 Apr 2025 11:34 PM IST
सार
हाईकोर्ट और शासन के आदेश हैं कि अब कोई भी धार्मिक स्थल या आयोजन सिर्फ मानक के अनुसार ही लाउडस्पीकर बजाया जा सकता है। इसका पालन कराने के लिए चारों जोन के डीसीपी को अपने-अपने थानाक्षेत्रों में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
Kanpur News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मस्जिदों में लगे मानक विपरीत लाउडस्पीकरों को उतारने की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है। सेंट्रल, पूर्वी, पश्चिम और दक्षिण जोन के डीसीपी को इस पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं। सोमवार को शुरू हुए अभियान के पहले दिन कई मस्जिदों से लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया।
Trending Videos
हाईकोर्ट और शासन के आदेश हैं कि अब कोई भी धार्मिक स्थल या आयोजन सिर्फ मानक के अनुसार ही लाउडस्पीकर बजाया जा सकता है। इसका पालन कराने के लिए चारों जोन के डीसीपी को अपने-अपने थानाक्षेत्रों में कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को अभियान के पहले दिन पश्चिमी जोन में मसावनपुर, रावतपुर, पनकी, बिठूर अरौल थानाक्षेत्रों में स्थित मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों को हटवाया गया। पुलिस के अनुसार केवल दो लाउडस्पीकर लगाने के दिशा निर्देश हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह बनिया बाजार की तकिया मस्जिद, कोयला नगर की आक्सा मस्जिद और सभी जोन में मस्जिदों में लगे मानक के विपरीत लाउडस्पीकर को हटाया गया। उधर, डीसीपी पूर्वी ने पटकापुर की जामा मस्जिद से लाउड स्पीकर उतरवाकर नोटिस तामील कराया। एडिशन सीपी कानून एवं व्यवस्था हरीश चंदर ने बताया कि साउंड सिस्टम को लेकर हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराया जा रहा है। पुलिस सिर्फ आदेश का पालन करा रही है। अगर इसमें कोई भी व्यवधान डालेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।