Kanpur News: अब यात्री सीधे जा सकेंगे अपने प्लेटफार्म, कैंट साइड में बन रही हैं स्वचलित सीढ़ी
कैंट साइड आरपीएफ थाने के बगल में स्वचलित सीढ़ी बन रही है, जिसकी सुविधा मार्च से मिलने लगेगी। इससे अब यात्री सीधे अपने प्लेटफार्म पर जा सकेंगे।

विस्तार
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर कैंट साइड से किसी भी प्लेटफार्म पर जाने और बाहर निकलने के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर जाना जरूरी नहीं होगा। आरपीएफ थाने के बगल में स्वचलित सीढ़ी (एस्केलेटर) बन रही है। मार्च में यह सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी।

अभी प्लेटफार्म नंबर एक पर बने दोनों पैदल यात्री पुल या सुरंगी रास्ते से होकर ही अलग-अलग प्लेटफार्म पर आया और जाया जाता है। स्टेशन के सिटी साइड में बाहरी तरफ दिल्ली और हावड़ा छोर पर फुटओवर ब्रिज पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां और स्वचलित सीढ़ी दोनों हैं। ऐसे में यात्री बाहर से आते जाते हैं।
अमृत भारत स्टेशन में नहीं बदलेगा कैंट साइड का लुक
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के तौर पर विकसित करने के लिए कैंट साइड स्टेशन का ऐतिहासिक स्वरूप नहीं बदलेगा। आधुनिक स्वरूप सिटी साइड की तरफ ही होगा। सिटी साइड में आलीशान इमारत, मॉल, मल्टीप्लेक्स और होटल होंगे।
मेट्रो की कनेक्टिविटी भी घंटाघर की तरफ से होगी। सुतरखाने की तरफ का पार्सलघर तोड़ा जाएगा। एक प्लेटफार्म बनाया जाएगा। यह प्लेटफार्म नंबर 10 की तरफ होगा, जो प्लेटफार्म नंबर एक के दिल्ली साइड की तरफ है। जबकि 11 नंबर प्लेटफार्म के आगे हावड़ा क्रॉसिंग लखनऊ फाटक तक बनाया जाएगा।
सिटी साइड की तरह कैंट साइड से भी यात्री स्वचलित सीढ़ी के माध्यम से किसी भी प्लेटफार्म पर पैदल यात्री पुल से होकर आ जा सकेंगे। मार्च से यह सुविधा यात्रियों को मिलने लगेगी। -आशुतोष सिंह, निदेशक, कानपुर सेंट्रल