सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Pickup rammed into tree in Kanpur, three killed and four injured

आखिरी 'झपकी': अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकराई, तीन की मौत और चार घायल, दो गंभीर हालत में हैलट रेफर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Thu, 02 Mar 2023 07:24 PM IST
सार

जहानाबाद रोड पर देवनपुर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें कानपुर रेफर किया गया है।

विज्ञापन
Pickup rammed into tree in Kanpur, three killed and four injured
हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में घाटमपुर नगर के जहानाबाद रोड पर देवनपुर मोड़ के पास चालक को झपकी आने पर अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। भीषण हादसे में पिकअप चालक समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गए, जबकि चार लोग घायल हो गए।

Trending Videos

पुलिस ने घायलों को सीएचसी घाटमपुर पहुंचाने के बाद गाड़ी की बॉडी काटकर शवों को बाहर निकाला। सीएचसी से दो घायलों को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जालौन के मोहल्ला पहलवान बाड़ा निवासी 50 वर्षीय गुड्डू दूसरे जिलों में जाकर आइसक्रीम का व्यापार करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

उनके साथ जाकर कई अन्य परिवार भी आइस्क्रीम का ठेला लगाते हैं। बुधवार देर रात गुड्डू जालौन से अपनी पिकअप से फतेहपुर जा रहे थे। उनके साथ में मोहल्ले के आरिफ (27), इटावा निवासी लवकुश (14), भोगनीपुर निवासी रमजान (24), पत्नी सना (20), एक वर्षीय बेटी अनम, साली रूबी (18) व साला इरफान (12) थे।

सवारियों के साथ लदा था सामान भी
वहीं, इसके अलावा मोहल्ला के रिजवान, गोलू व तौफीक पीछे बाइक से थे। पिकअप रमजान चला था, उसके साथ केबिन में आरिफ व गुड्डू बैठे थे, जबकि पीछे आइसक्रीम की पेटियां, सिलिंडर, गैस चूल्हा, बिस्तर, बर्तन आदि गृहस्थी का सामान के साथ अन्य बैठे थे।

हादसे में उड़े पिकअप के परखच्चे
रास्ते में जहानाबाद रोड पर देवनपुर मोड़ के पास गुरुवार तड़के चालक रमजान को झपकी आ गई। जिससे तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े जामुन के पेड़ से टकराकर पलट गई। भीषण हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए।

राहगीर ने यूपी 112 को दी सूचना
पीछे बाइक से आ रहे रिजवान ने हादसे की जानकारी यूपी 112 पर पुलिस कंट्रोल रूम को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त केबिन काटकर चालक रमजान, गुड्डू व आरिफ को बाहर निकाला। जब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।

एक साल की मासूम को खरोंच तक नहीं आई
वहीं, घायल सना, रूबी, इरफान व लवकुश को एंबुलेंस से सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद लवकुश व सना को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि हादसे में एक वर्षीय अनम बाल-बाल बच गई। उसको खरोंच तक नहीं आई।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है। पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed