आखिरी 'झपकी': अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकराई, तीन की मौत और चार घायल, दो गंभीर हालत में हैलट रेफर
जहानाबाद रोड पर देवनपुर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें कानपुर रेफर किया गया है।
विस्तार
कानपुर में घाटमपुर नगर के जहानाबाद रोड पर देवनपुर मोड़ के पास चालक को झपकी आने पर अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। भीषण हादसे में पिकअप चालक समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गए, जबकि चार लोग घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को सीएचसी घाटमपुर पहुंचाने के बाद गाड़ी की बॉडी काटकर शवों को बाहर निकाला। सीएचसी से दो घायलों को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जालौन के मोहल्ला पहलवान बाड़ा निवासी 50 वर्षीय गुड्डू दूसरे जिलों में जाकर आइसक्रीम का व्यापार करते हैं।
उनके साथ जाकर कई अन्य परिवार भी आइस्क्रीम का ठेला लगाते हैं। बुधवार देर रात गुड्डू जालौन से अपनी पिकअप से फतेहपुर जा रहे थे। उनके साथ में मोहल्ले के आरिफ (27), इटावा निवासी लवकुश (14), भोगनीपुर निवासी रमजान (24), पत्नी सना (20), एक वर्षीय बेटी अनम, साली रूबी (18) व साला इरफान (12) थे।
सवारियों के साथ लदा था सामान भी
वहीं, इसके अलावा मोहल्ला के रिजवान, गोलू व तौफीक पीछे बाइक से थे। पिकअप रमजान चला था, उसके साथ केबिन में आरिफ व गुड्डू बैठे थे, जबकि पीछे आइसक्रीम की पेटियां, सिलिंडर, गैस चूल्हा, बिस्तर, बर्तन आदि गृहस्थी का सामान के साथ अन्य बैठे थे।
हादसे में उड़े पिकअप के परखच्चे
रास्ते में जहानाबाद रोड पर देवनपुर मोड़ के पास गुरुवार तड़के चालक रमजान को झपकी आ गई। जिससे तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े जामुन के पेड़ से टकराकर पलट गई। भीषण हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए।
राहगीर ने यूपी 112 को दी सूचना
पीछे बाइक से आ रहे रिजवान ने हादसे की जानकारी यूपी 112 पर पुलिस कंट्रोल रूम को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त केबिन काटकर चालक रमजान, गुड्डू व आरिफ को बाहर निकाला। जब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
एक साल की मासूम को खरोंच तक नहीं आई
वहीं, घायल सना, रूबी, इरफान व लवकुश को एंबुलेंस से सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद लवकुश व सना को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि हादसे में एक वर्षीय अनम बाल-बाल बच गई। उसको खरोंच तक नहीं आई।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है। पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।