{"_id":"67f4102eb9c7ad6d5b016b33","slug":"police-action-against-those-playing-dj-at-high-volume-and-beyond-permitted-limit-2025-04-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: तेज ध्वनि और अनुमति से ज्यादा डीजे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, पार्षद समेत कई पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: तेज ध्वनि और अनुमति से ज्यादा डीजे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, पार्षद समेत कई पर रिपोर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 07 Apr 2025 11:19 PM IST
विज्ञापन

एसओजी ने तीन संदिग्ध पकड़े (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
रामनवमी की शोभायात्रा में कानफोड़ू शोर मचाने और अनुमति से ज्यादा डीजे बजाने वालों के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। शोभायात्रा आयोजकों और डीजे संचालक के खिलाफ चकेरी, फजलगंज, ग्वालटोली, मूलगंज और रावतपुर थानों में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गईं हैं। वहीं, मूलगंज में शोभायात्रा निकलने के दौरान पथराव की अफवाह फैलाने वाले की पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी को ढूंढने के लिए पुलिस की टीमें सीसीटीवी के साथ सर्विलांस और थाना पुलिस की मदद भी ली जा रही है।

Trending Videos
एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर हरीश चंदर ने बताया कि चकेरी में सनिगवां चौकी इंचार्ज सुनील कुमार ने कानपुर देहात के मंगलपुर के गांव विचौली निवासी श्याम सिंह, नौबस्ता के पंडित चौराहा निवासी डीजे संचालक करन वर्मा, चकेरी निवासी वीरेंद्र लायक, लालबंगला के डीजे संचालक करन, शिव कटरा निवासी बैंड संचालक राजेंद्र कुमार, सनिगवां भाभा नगर के सैनिक बैंड संचालक ओमो तिवारी, सनिगवां के सजारी निवासी मनोज राजपूत और एयरपोर्ट निवासी वीरेंद्र कुमार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मूलगंज में दरोगा रामानंद ने कर्नलगंज निवासी डीजे संचालक मजबीन और चालक पिंटू सोनकर समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्वालटोली थाने में एसआई सनोज कुमार पटेली ने डीजे संचालक पनकी के गंगागंज निवासी राजू, खलासी लाइन के बिल्लू और चकेरी के लालबंगला के करन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। फजलगंज थाने में मिल एरिया चौकी इंचार्ज कविंद्र खटाना ने काकादेव के रामचरन की मडैया निवासी डीजे संचालक सागर जायसवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इसी तरह रावतपुर में दरोगा करूणा शंकर मिश्र ने साउंड बॉक्स लाने वाले राजा, डीजे संचालक ऋषि, जितेंद्र उर्फ मामा, शंकर पासी, अधिवक्ता जगत सिंह, दीपक ठाकुर, सीमा सिंह, रिंकू सैनी, सुमित ज्वैलर्स, राकेश श्रीवास्तव, आयुष शुक्ला समेत 15-20 अज्ञात के खिलाफ जबकि दरोगा राजेश प्रसाद बाजपेई ने पार्षद नीरज कुरील, राजा पंडित, मोहित बाजपेई, आयुष शुक्ला, शांतुन उर्फ छोटू पंडित, अन्नू पंडित, जीतू शुक्ला, रजत गुप्ता, रामऔतार प्रजापति और उसका भाई, महेंद्र तिवारी, साहिल उर्फ अभिषेक, अभिषेक और आदर्श तिवारी उर्फ बंदर, प्रिंस और मासूक अली समेत 80-90 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जूता फेंकने और आरोपी को छुड़वाने में जूता फेंकने वाले आरोपी राजा को जबरन छुड़वाने और धक्कामुक्की करके अभद्रता करने के मामले में भी रिपोर्ट दर्ज हुई है। केशवपुरम चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने राजा, राकेश और सीमा सिंह समेत 25- 30 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।