{"_id":"65b6742224e74fd94609238a","slug":"police-caught-young-man-doing-stunts-in-kanpur-and-seized-his-car-2024-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्टंटबाजी पड़ी महंगी: गंगा बैराज मार्ग पर किया स्टंट, बनाई मोबाइल रील; पुलिस ने सीज की कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्टंटबाजी पड़ी महंगी: गंगा बैराज मार्ग पर किया स्टंट, बनाई मोबाइल रील; पुलिस ने सीज की कार
अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर
Published by: श्याम जी.
Updated Sun, 28 Jan 2024 09:07 PM IST
सार
कानपुर में स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई देखने को मिली है। यहां पुलिस ने कार से स्टंट कर रहे युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और कार को सीज कर दिया। साथ ही कार में सवार अन्य लोगों को वार्निंग देकर छोड़ दिया गया।
विज्ञापन
स्टंटबाज
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गंगा बैराज मार्ग पर खतरनाक तरीके से तेज गति में स्टंट करते हुए कार सवार सात लोग मोबाइल से रील बना रहे थे। गंगाघाट पुलिस ने राजधानी मार्ग सब्जी मंडी के पास कार को रोका और सभी को कोतवाली लाया गया। कोतवाली में चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं, छह नाबालिग किशोरों को वार्निंग देते हुए छोड़ दिया गया। साथ ही कागजात न होने पर पुलिस ने कार को सीज कर दिया है।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली गंगाघाट प्रभारी निरीक्षक रामफल प्रजापति ने बताया कि 26 जनवरी को एक कार गंगा बैराज से जाजमऊ की ओ जा रही थी, जिसकी रफ्तार काफी अधिक थी। राह चलते लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और एक वीडियो भी पुलिस को भेजा। जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए हल्का नंबर तीन के चौकी प्रभारी ज्ञान सिंह को इसकी सूचना दी गई। उन्होंने कार की लोकेशन पता कर राजधानी मार्ग सब्जी मंडी के पास कार को पकड़ लिया।
कार जाजमऊ ऊंचाटीला कानपुर निवासी सूफियान चला रहा था, जिसके पास डीएल नहीं निकला और गाड़ी के कागज भी नहीं मिले। कार को सीज करते हुए डीएल न होने पर मौके पर ही चालान करने के साथ ही संबंधित युवक के खिलाफ धारा-184 खतरनाक तरीके से कार चलाने की रिपोर्ट दर्ज की गई। जबकि स्टंटबाजी करने वाले अकील, अफरोज, सादान, मुशम्मिल समेत छह किशोरों को उनके परिजनों को बुलाकर वार्न करने के बाद छोड़ा गया। वहीं, तेज गति से कार चलता देख राहगीर भयभीत भी रहे। बताया जा रहा है कि कार की गति कम से 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी।