{"_id":"697bc6fe622a3567ba030b02","slug":"police-personnel-accused-of-conspiracy-to-murder-kanpur-news-c-220-1-akb1007-137636-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: पुलिस कर्मियों पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: पुलिस कर्मियों पर लगाया हत्या की साजिश का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, कानपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:15 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर देहात। औरैया निवासी एक बुजुर्ग ने पुलिस कर्मियों पर प्राइवेट कार से अपहरण के प्रयास करने, अवैध हिरासत में लेने व हत्या की साजिश करने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने मामले में एएसपी को शिकायी पत्र देकर आरोपी पुलिस कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
औरैया के परिहार टोला निवासी राम प्रकाश ने एएसपी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि 18 जनवरी की दोपहर 3:37 बजे के करीब वह अपने साथी गोविंद उर्फ चिराग के साथ सिकंदरा स्थित सूर्या होटल के पास जरूरी काम से खड़े थे। तभी वहां वर्दी में आए एक दरोगा, दो सिपाही व कुछ अन्य लोग किसी वजह के उसके साथी को जबरन प्राइवेट कार में डालने लगे। साथ ले जाने का कारण पूछा तो पुलिस कर्मियों ने उसको धमकाया। साथ ही सरकारी वाहन मंगवाकर उसको व उसके साथी को सिकंदरा थाना ले गए। इसके बाद पुलिस की ओर से उसको बेवजह 28 घंटों तक बेवजह हिरासत में रख कर मारपीट की गई। साथ ही उनको भूखा प्यासा रखा गया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने विपक्षियों से धन लेकर ऐसा किया है। पीड़ित ने सिकंदरा थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाने व मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। सिकंदरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि एक महिला के आरोप लगाने पर दोनों लोगों को थाना में लाकर पूछताछ की गई थी। मामला आपसी लेनदेन का निकलने पर दोनों युवकों को उनके परिजन को सौंप दिया गया था। मारपीट करने का आरोप पूर्ण रूप से गलत है।
Trending Videos
औरैया के परिहार टोला निवासी राम प्रकाश ने एएसपी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि 18 जनवरी की दोपहर 3:37 बजे के करीब वह अपने साथी गोविंद उर्फ चिराग के साथ सिकंदरा स्थित सूर्या होटल के पास जरूरी काम से खड़े थे। तभी वहां वर्दी में आए एक दरोगा, दो सिपाही व कुछ अन्य लोग किसी वजह के उसके साथी को जबरन प्राइवेट कार में डालने लगे। साथ ले जाने का कारण पूछा तो पुलिस कर्मियों ने उसको धमकाया। साथ ही सरकारी वाहन मंगवाकर उसको व उसके साथी को सिकंदरा थाना ले गए। इसके बाद पुलिस की ओर से उसको बेवजह 28 घंटों तक बेवजह हिरासत में रख कर मारपीट की गई। साथ ही उनको भूखा प्यासा रखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने विपक्षियों से धन लेकर ऐसा किया है। पीड़ित ने सिकंदरा थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करवाने व मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। सिकंदरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम ने बताया कि एक महिला के आरोप लगाने पर दोनों लोगों को थाना में लाकर पूछताछ की गई थी। मामला आपसी लेनदेन का निकलने पर दोनों युवकों को उनके परिजन को सौंप दिया गया था। मारपीट करने का आरोप पूर्ण रूप से गलत है।
