{"_id":"62680ce6ef94be2d857c7a7f","slug":"practice-olympic-games-in-palika-stadium-from-june","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कानपुर में जल्द शुरू होगा पहला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स: जून से करें खेलों का अभ्यास, ओलंपिक स्तर की मिलेंगी सुविधाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर में जल्द शुरू होगा पहला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स: जून से करें खेलों का अभ्यास, ओलंपिक स्तर की मिलेंगी सुविधाएं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 26 Apr 2022 09:23 PM IST
सार
पालिका स्टेडियम प्रदेश का पहला सबसे बड़ा वातानुकूलित मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम होगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेलों का आयोजना किया जा सकेगा। स्टेडियम में ओलंपिक खेलों के 28 इंडोर खेलों में 22 का आयोजन एवं प्रैक्टिस की जा सकेगी।
विज्ञापन
पालिका स्टेडियम का निरीक्षण करते मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कानपुर में आधुनिक इंडोर मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परियोजना के तहत निर्माणाधीन पालिका स्टेडियम का निर्माण सितंबर (डेडलाइन) से चार महीने पहले 30 मई को पूरा हो जाएगा। जून के पहले सप्ताह में स्टेडियम का उद्घाटन किया जाएगा। मंगलवार को मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने निरीक्षण कर बचे काम तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए।
आईआईएम इंदौर की ओर से स्मार्ट सिटी कानपुर को स्टेडियम के संचालन एवं रखरखाव के लिए भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार एक हफ्ते के अंदर निविदा आमंत्रित करने के भी निर्देश दिए। ताकि 30 मई प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। नगर आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस मल्टी स्पोर्ट्स बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल लगाए जाने के प्रयास तुरंत शुरू करें। इसके अलावा बाउंड्री वॉल का एचबीटीयू से परीक्षण कराया जाए। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि बिल्डिंग के मेन हॉल में दोनों छोर पर एलईडी स्क्रीन व स्कोर बोर्ड लगाने की व्यवस्था की जाए।
Trending Videos
आईआईएम इंदौर की ओर से स्मार्ट सिटी कानपुर को स्टेडियम के संचालन एवं रखरखाव के लिए भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार एक हफ्ते के अंदर निविदा आमंत्रित करने के भी निर्देश दिए। ताकि 30 मई प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। नगर आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस मल्टी स्पोर्ट्स बिल्डिंग की छत पर सोलर पैनल लगाए जाने के प्रयास तुरंत शुरू करें। इसके अलावा बाउंड्री वॉल का एचबीटीयू से परीक्षण कराया जाए। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि बिल्डिंग के मेन हॉल में दोनों छोर पर एलईडी स्क्रीन व स्कोर बोर्ड लगाने की व्यवस्था की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह स्टेडियम प्रदेश का एक मात्र ऐसा स्टेडियम होगा, जिसमें ओलंपिक खेलों के 28 इंडोर खेलों में 22 का आयोजन एवं प्रैक्टिस की जा सकेगी। प्रदेश का पहला सबसे बड़ा वातानुकूलित मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम होगा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेलों का आयोजना किया जा सकेगा।
खेल मंत्री ने की थी सराहना
स्टेडियम का निर्माण कर रही एमएचपीएल कंपनी ने प्रदेश के खेल मंत्री के सामने प्रजेंटेशन दिया था। इस दौरान मंत्री ने कंपनी के काम की सराहना की थी। अब इसी तर्ज पर वाराणसी स्मार्ट सिटी एवं अलीगढ़ स्मार्ट सिटी में भी मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा।
खेल मंत्री ने की थी सराहना
स्टेडियम का निर्माण कर रही एमएचपीएल कंपनी ने प्रदेश के खेल मंत्री के सामने प्रजेंटेशन दिया था। इस दौरान मंत्री ने कंपनी के काम की सराहना की थी। अब इसी तर्ज पर वाराणसी स्मार्ट सिटी एवं अलीगढ़ स्मार्ट सिटी में भी मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा।