{"_id":"59ec94ec4f1c1b6f548b87e1","slug":"ram-temple-will-be-built-soon-after-getting-majority-in-rajya-sabha-former-bjp-mp","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"एक वर्ष का इंतजार, राज्य सभा में बहुमत मिलते ही बनेगा राम मंदिरः पूर्व भाजपा सांसद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक वर्ष का इंतजार, राज्य सभा में बहुमत मिलते ही बनेगा राम मंदिरः पूर्व भाजपा सांसद
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Sun, 22 Oct 2017 08:43 PM IST
विज्ञापन
डॉ. राम विलास वेदांती
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के लिए देश को एक वर्ष का इंतजार है। अगले साल राज्य सभा में भाजपा को बहुमत मिलते ही भगवान श्रीराम के मंदिर बनने की सारी अड़चनें दूर हो जाएंगी। ये बात श्रीराम जन्म भूमि न्यास समिति अयोध्या के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व सांसद डॉ. राम विलास वेदांती ने शनिवार को देर रात शहर के नौरंगाबाद स्थित हिन्दू सेवा समिति के कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
Trending Videos
डॉ. राम विलास वेदांती
डॉ. वेदांती ने जोर देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि छह दिसंबर 2018 तक मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा। उनका साफ कहना था कि राम मंदिर तो बनकर रहेगा। बस अगले वर्ष दिसंबर की प्रतीक्षा है। बाबर के बारे में डॉ. वेदांती ने कहा कि वह आतंकवाद का प्रतीक था। कहा बाबर अत्याचारी था और उसने मंदिर, चर्च और गिरजाघर तुड़वाए। साथ ही कहा कि भगवान श्रीराम आज भी अपनी जगह पर विराजमान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 2018 में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण विजय मिलेगी। वार्ता के दौरान हिन्दू सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे।