{"_id":"5a166bb44f1c1b9e678bd61d","slug":"sanjay-s-tweet-on-the-evm-plenty-of-shared-video","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PHOTOS: ईवीएम पर संजय का ट्वीट, जनता ने घेरा,खूब शेयर हुए वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
PHOTOS: ईवीएम पर संजय का ट्वीट, जनता ने घेरा,खूब शेयर हुए वीडियो
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Thu, 23 Nov 2017 01:18 PM IST
विज्ञापन
संजय सिंह
कानपुर नगर निकाय चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट करके भाजपा पर तीखा हमला किया तो पब्लिक ने उन्हें ही घेर लिया।
Trending Videos
डेमो पिक
संजय ने लिखा कि ‘कानपुर वार्ड 56 से आप प्रत्याशी साजन वर्गिश ने बताया बूथ नं. 953 पर वोट किसी को डालो पर जा रहा था बीजेपी को। यूपी में ईवीएम से हुए निगम चुनाव रद्द हों। बैलेट से हाें निकाय चुनाव।’
विज्ञापन
विज्ञापन
डेमो पिक
इस ट्वीट के कुछ ही देर में पब्लिक ने उनकी खिंचाई शुरू कर दी। अनुज चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि ठीक है, तो दिल्ली विधानसभा चुनाव भी रद्द करके दोबारा करवाओ।
डेमो पिक
आशीष गुप्ता ने लिखा कि आप का हाल ऐसा है कि नाच न जानें आंगन टेढ़ा... वरुण ने आप नेता संजय सिंह से प्रूफ मांग लिया।
विज्ञापन
डेमो पिक
संजय सिंह की तरह आप के प्रवक्ता आशुतोष ने भी ट्वीट करके ईवीएम में छेड़छाड़ का आरोप लगाया।