{"_id":"617d70882fcab36bfa55ddec","slug":"shivpal-singh-yadav-gave-a-big-statement-in-etawah-up","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिवपाल सिंह बोले: प्रसपा का जल्द एक बड़े दल से होगा गठबंधन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिवपाल सिंह बोले: प्रसपा का जल्द एक बड़े दल से होगा गठबंधन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 30 Oct 2021 09:51 PM IST
सार
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि सपा से गठबंधन पर अपनी बात रख चुके हैं। अब अखिलेश के जवाब में देरी दिख रही है।
विज्ञापन
शिवपाल सिंह यादव
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
इटावा जिले में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा उनकी पार्टी का जल्द ही एक बड़े दल से गठबंधन होगा। उन्होंने उस दल का अभी खुलासा नहीं किया है। प्रसपा सभी छोटे दलों को साथ लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।
शहर में एक कार्यक्रम में आए शिवपाल सिंह ने कहा कि जिस तरह लक्ष्मण ने राम को अपना आदर्श माना, उसी तरह वो नेताजी (मुलायम सिंह) को आदर्श मानकर आगे बढ़ रहे हैं। 12 अक्तूबर से शुरु हुई उनकी रथयात्रा अब रुकने वाली नहीं है।
सपा से गठबंधन पर अपनी बात रख चुके हैं। अब अखिलेश के जवाब में देरी दिख रही है। कहा किसानों को खाद की जगह पुलिस की लाठियां मिल रही हैं। जबकि किसानों की फसल खराब हो रही है।
Trending Videos
शहर में एक कार्यक्रम में आए शिवपाल सिंह ने कहा कि जिस तरह लक्ष्मण ने राम को अपना आदर्श माना, उसी तरह वो नेताजी (मुलायम सिंह) को आदर्श मानकर आगे बढ़ रहे हैं। 12 अक्तूबर से शुरु हुई उनकी रथयात्रा अब रुकने वाली नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा से गठबंधन पर अपनी बात रख चुके हैं। अब अखिलेश के जवाब में देरी दिख रही है। कहा किसानों को खाद की जगह पुलिस की लाठियां मिल रही हैं। जबकि किसानों की फसल खराब हो रही है।