{"_id":"600a9e8b8ebc3e32ee2935bf","slug":"south-x-mall-in-kanpur-received-bomb-threat-through-tweet","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सिनेमा हॉल में कुछ देर बाद ब्लास्ट होगा... कोई नहीं बचेगा...पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिनेमा हॉल में कुछ देर बाद ब्लास्ट होगा... कोई नहीं बचेगा...पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Fri, 22 Jan 2021 10:46 PM IST
विज्ञापन
मॉल में जांच करती पुलिस एवं बम निरोधक दस्ता
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
कानपुर के सिनेमैक्स साउथ एक्स, मिराज सिनेमाज, गुरुदेव, पम्मी सिनेमा में मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म के शो में कुछ देर बाद ब्लास्ट होगा.... कोई नहीं बचेगा। शुक्रवार सुबह 11:56 बजे इसी तरह का एक ट्वीट आते ही पुलिस-प्रशासन के होश उड़ गए। आनन फानन चेकिंग अभियान चला लेकिन कुछ भी नहीं मिला।
यह ट्वीट सूर्यवंशी बादशाह नाम के ट्विटर अकाउंट से किया गया था। जिसमें कानपुर पुलिस, कानपुर देहात पुलिस, यूपी पुलिस के अलावा कुछ न्यूज चैनल्स को टैग भी किया था। पुलिस ने ट्विटर एकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Trending Videos
यह ट्वीट सूर्यवंशी बादशाह नाम के ट्विटर अकाउंट से किया गया था। जिसमें कानपुर पुलिस, कानपुर देहात पुलिस, यूपी पुलिस के अलावा कुछ न्यूज चैनल्स को टैग भी किया था। पुलिस ने ट्विटर एकाउंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस के तीन दिन पहले ट्विटर पर मिली धमकी के बाद तुरंत ही किदवई नगर स्थित साउथ एक्स मॉल और कल्याणपुर के गुरुदेव, पम्मी सिनेमाघरों में डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।
साउथ एक्स में छह दर्शक मौजूद थे। दोपहर 12 बजे पहुंची टीम ने फिल्म का प्रदर्शन बंद करा पूरे मॉल का चप्पा-चप्पा छाना। इसी तरह कल्याणपुर पुलिस ने दोपहर 2:15 बजे गुरुदेव सिनेमा हाल में पहुंचकर सघन तलाशी की।
पम्मी में भी हॉल से लेकर वाहन स्टैंड तक खंगाला गया लेकिन कहीं भी कुछ न निकला। जूही थाना प्रभारी संतोष आर्या ने बताया कि सूर्यवंशी बादशाह नाम से संचालित आईडी के खिलाफ आईटी एक्ट व अफवाह फैलाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
साउथ एक्स में छह दर्शक मौजूद थे। दोपहर 12 बजे पहुंची टीम ने फिल्म का प्रदर्शन बंद करा पूरे मॉल का चप्पा-चप्पा छाना। इसी तरह कल्याणपुर पुलिस ने दोपहर 2:15 बजे गुरुदेव सिनेमा हाल में पहुंचकर सघन तलाशी की।
पम्मी में भी हॉल से लेकर वाहन स्टैंड तक खंगाला गया लेकिन कहीं भी कुछ न निकला। जूही थाना प्रभारी संतोष आर्या ने बताया कि सूर्यवंशी बादशाह नाम से संचालित आईडी के खिलाफ आईटी एक्ट व अफवाह फैलाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।