{"_id":"697bc69118e3202ec9072e3a","slug":"sports-competitions-held-at-ggic-kanpur-news-c-220-1-akb1006-137611-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: जीजीआईसी में आयोजित की गईं खेलकूद प्रतियोगिताएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: जीजीआईसी में आयोजित की गईं खेलकूद प्रतियोगिताएं
संवाद न्यूज एजेंसी, कानपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुखरायां। नगर स्थित पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को कबड्डी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में शोभांशी, अंशिका दीक्षित, आरोही, गुड़िया, रिया, भव्या, कनीज जहरा, प्रियांशी गौतम ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग में रितु, श्रद्धा, खुशबू, खुशी, पायल, दिव्यांशी, गोल्डी ने प्रतिभाग किया। रस्सा कसी में आरोही सिंह, सलोनी, गुड़िया, भव्या, दिव्यांशी, शोभांशी, अंशिका दीक्षित छात्राएं शामिल रहीं।
प्रधानाचार्य कामिनी पाल ने छात्राओं को खेलकूद के महत्व को बताया। जानकारी दी कि शुक्रवार को प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर पुरस्कार दिए जाएंगे। व्यायाम शिक्षक नीतू कटियार, अरुण कटियार, अरविंद त्रिपाठी, अल्पना दुबे, डाॅ. ऋचा, नीलिमा, साधना सिंह, नाहिद परवीन, रोमिल गुप्ता, अर्चना वर्मा, डाॅ. तारा लखानी, अलका चौहान, अमिता द्विवेदी, संध्या देवी, शालिनी वर्मा आदि मौजूद रहीं।
Trending Videos
प्रधानाचार्य कामिनी पाल ने छात्राओं को खेलकूद के महत्व को बताया। जानकारी दी कि शुक्रवार को प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर पुरस्कार दिए जाएंगे। व्यायाम शिक्षक नीतू कटियार, अरुण कटियार, अरविंद त्रिपाठी, अल्पना दुबे, डाॅ. ऋचा, नीलिमा, साधना सिंह, नाहिद परवीन, रोमिल गुप्ता, अर्चना वर्मा, डाॅ. तारा लखानी, अलका चौहान, अमिता द्विवेदी, संध्या देवी, शालिनी वर्मा आदि मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
