{"_id":"5ee1ff0f8ebc3e4326355ff7","slug":"started-a-married-life-by-planting-saplings-in-ghatampur","type":"story","status":"publish","title_hn":"नवविवाहित जोड़े ने पौधरोपण कर दांपत्य जीवन की शुरुआत की, आम के पेड़ में बांधा प्रेम का धागा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नवविवाहित जोड़े ने पौधरोपण कर दांपत्य जीवन की शुरुआत की, आम के पेड़ में बांधा प्रेम का धागा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 11 Jun 2020 03:29 PM IST
विज्ञापन
पौधरोपण कर दांपत्य जीवन की शुरुआत की
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और नई पीढ़ी को संदेश देने के लिए नवदंपति ने वैवाहिक जीवन शुरू करने से पहले बगीचे में पौधरोपण किया और आम के पेड़ में प्रेम का धागा बांधा। नव दंपति की इस पहल का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया।
गांव मंझनपुर (कोरियां) निवासी विकास कुमार जमशेदपुर (टाटानगर) स्थित भाभा एटॉमिक इंस्टीट्यूट की ओर से संचालित इंटर कालेज में संस्कृत शिक्षक हैं। 7 जून को उनकी शादी फतेहपुर के गांव बड़िगवां (चांदपुर) निवासी पूनम देवी से हुई। लॉकडाउन के चलते विकास 8 जून को सीमित बरातियों के संग दूल्हन लेकर वापस गांव लौटे।
दांपत्य जीवन शुरू करने से पूर्व बुधवार को पत्नी के संग अपने ननिहाल असधना गांव पहुंचे। उन्होंने रामकिशोर वर्मा औषधीय उद्यान में पत्नी के साथ बहेड़ा का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण करने का संदेश दिया।
कहा कि वह पत्नी के साथ 108 फल और छायादार पौधों का रोपण करने का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर उद्यान के संरक्षक रोहित उमराव, सावित्री वर्मा, सीमा देवी, अविराम और खुशी समेत अन्य लोगों ने नव दंपति को आशीर्वाद प्रदान कर उनके सफल दांपत्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
Trending Videos
गांव मंझनपुर (कोरियां) निवासी विकास कुमार जमशेदपुर (टाटानगर) स्थित भाभा एटॉमिक इंस्टीट्यूट की ओर से संचालित इंटर कालेज में संस्कृत शिक्षक हैं। 7 जून को उनकी शादी फतेहपुर के गांव बड़िगवां (चांदपुर) निवासी पूनम देवी से हुई। लॉकडाउन के चलते विकास 8 जून को सीमित बरातियों के संग दूल्हन लेकर वापस गांव लौटे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दांपत्य जीवन शुरू करने से पूर्व बुधवार को पत्नी के संग अपने ननिहाल असधना गांव पहुंचे। उन्होंने रामकिशोर वर्मा औषधीय उद्यान में पत्नी के साथ बहेड़ा का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण और पौधरोपण करने का संदेश दिया।
कहा कि वह पत्नी के साथ 108 फल और छायादार पौधों का रोपण करने का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर उद्यान के संरक्षक रोहित उमराव, सावित्री वर्मा, सीमा देवी, अविराम और खुशी समेत अन्य लोगों ने नव दंपति को आशीर्वाद प्रदान कर उनके सफल दांपत्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
