{"_id":"68c98973b35760dc9e0c9709","slug":"student-s-death-father-said-justice-is-needed-at-any-cost-2025-09-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"छात्रा की मौत: संस्कृति के पिता बोले- हमार चिरइया उड़ि गई, हमका हर हाल में इंसाफ चाही...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छात्रा की मौत: संस्कृति के पिता बोले- हमार चिरइया उड़ि गई, हमका हर हाल में इंसाफ चाही...
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Wed, 17 Sep 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन
सार
नवीं की छात्रा ने ट्रेन से कटकर जान दे दी थी। पिता ने कहा कि अंतिम संस्कार करने के बाद थाने में तहरीर देंगे।

छात्रा की फाइल फोटो, बिलखते पिता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हमार चिरइया उड़ि गई अब हम कइसे जियब...हमका हर हाल मा इंसाफ चाही। फूल से बच्ची का स्कूल वाले छीन लिहनिन। अपनी बिटिया के दोषी का कतई न छोड़ब। जइके लिए दिन रात मेहनत करिके दिन-रात पढ़ा रही राहिन उई हम सबका धोखा देकर चली गई। अंतिम संस्कार करे के बाद काकादेव थाना जाकर तहरीर देबे। ये शब्द फूट-फूटकर बिलखते मुकुल आनंद के हैं जिनकी बेटी संस्कृति ने गोल चौराहे के पास ट्रेन से कटकर जान दी थी।
सोमवार को दिलदहला देने वाली घटना के बाद मंगलवार सुबह संस्कृति का पोस्टमॉर्टम किया गया। अधिक रक्तस्त्राव मौत का कारण निकला है। दोपहर 12 बजे परिजन शव लेकर निकले तो छात्रा की दादी अनीता और मामी शव से लिपटकर रोने बिलखने लगे।

Trending Videos
सोमवार को दिलदहला देने वाली घटना के बाद मंगलवार सुबह संस्कृति का पोस्टमॉर्टम किया गया। अधिक रक्तस्त्राव मौत का कारण निकला है। दोपहर 12 बजे परिजन शव लेकर निकले तो छात्रा की दादी अनीता और मामी शव से लिपटकर रोने बिलखने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

बिलखते पिता
- फोटो : अमर उजाला
वहीं, बाबा राजेश ने कहा कि वह जिलाधिकारी से एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद परिजन शव लेकर घर रवाना हो गए। आवास विकास-एक केशवपुरम निवासी छात्रा जवाहर नगर स्थित ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में नौवीं की छात्रा थी।

बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
परिवार में मां साधना व बड़ा भाई अरनव है। मां के अनुसार सोमवार को बेटी स्कूल बैग में बुके बनाकर और चॉकलेट रखकर ले गई थी जिस पर टीचर ने डांट स्कूल में उसे सबके सामने डांटा था। इसी को लेकर उन्हें स्कूल बुलाया गया था। घटना के बाद से बेटी काफी अवसाद में थी।

बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
मां के अनुसार गोल चौराहे तक वह उनके साथ आई इसके बाद बेटी ने उन्हें घर भेजकर कुछ देर में आने के लिए कहा। इसके बाद उसने जान दे दी। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने सभी आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया है।