{"_id":"697bbfd03f6dba14c606bc2d","slug":"t20-world-cup-trophy-to-be-welcomed-at-kdma-kanpur-news-c-362-1-ka11003-140530-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: केडीएमए में टी-20 विश्वकप की ट्रॉफी का होगा स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: केडीएमए में टी-20 विश्वकप की ट्रॉफी का होगा स्वागत
विज्ञापन
विज्ञापन
कानपुर। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में सात फरवरी से शुरू होने जा रहे आईसीसी टी-20 विश्वकप की प्रतिष्ठित ट्रॉफी 31 जनवरी को पहली बार कानपुर पहुंचेगी। भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के विद्यालय केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल में यह ट्रॉफी प्रदर्शित की जाएगी।
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने गुरुवार को बताया कि यह अवसर कानपुर के खेल इतिहास में महत्वपूर्ण है। ट्रॉफी को भारतीय टीम के खिलाड़ियों से जुड़े विद्यालयों में प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से भेजा गया है। अलीगढ़ स्थित रिंकू सिंह के स्कूल से होते हुए ट्राॅफी सुबह 11 बजे केडीएमए स्कूल पहुंचेगी, जहां छात्र-छात्राएं और क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी स्वागत करेंगे।
इस अवसर पर कुलदीप यादव के माता-पिता की भी उपस्थिति रहेगी। केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल के लगभग 30 खिलाड़ी आईसीसी और बीसीसीआई की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। इनमें अंडर-19 विश्वकप टीम के सदस्य रहे आदर्श सिंह सहित उपेंद्र यादव, फैज अहमद, ऋषभ मिश्रा, सत्यम दीक्षित जैसे उभरते खिलाड़ी शामिल हैं।
Trending Videos
विद्यालय के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने गुरुवार को बताया कि यह अवसर कानपुर के खेल इतिहास में महत्वपूर्ण है। ट्रॉफी को भारतीय टीम के खिलाड़ियों से जुड़े विद्यालयों में प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से भेजा गया है। अलीगढ़ स्थित रिंकू सिंह के स्कूल से होते हुए ट्राॅफी सुबह 11 बजे केडीएमए स्कूल पहुंचेगी, जहां छात्र-छात्राएं और क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ी स्वागत करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर कुलदीप यादव के माता-पिता की भी उपस्थिति रहेगी। केडीएमए इंटरनेशनल स्कूल के लगभग 30 खिलाड़ी आईसीसी और बीसीसीआई की विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हैं। इनमें अंडर-19 विश्वकप टीम के सदस्य रहे आदर्श सिंह सहित उपेंद्र यादव, फैज अहमद, ऋषभ मिश्रा, सत्यम दीक्षित जैसे उभरते खिलाड़ी शामिल हैं।
