सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Tantrik murdered a businessman over money related to tantric practices in Kanpur Dehat

UP: 'युवती मेरी जिंदगी, मैं अपनी जान...', कागज पर व्यापारी से लिखवाई ये बातें; तांत्रिक ने राजा को इसलिए मारा

अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर देहात Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 01 Dec 2025 12:56 PM IST
सार

कानपुर देहात में तंत्र विद्या के रुपयों को लेकर हुए विवाद में तांत्रिक ने व्यापारी की हत्या कर दी। गल्ला व्यापारी राजाबाबू की हत्या में तांत्रिक नीलू की गिरफ्तारी के बाद कई बातें निकल कर सामने आईं।

विज्ञापन
Tantrik murdered a businessman over money related to tantric practices in Kanpur Dehat
kanpur murder - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर देहात के शिवली थाना इलाके के अरसदपुर निवासी गल्ला व्यापारी की हत्या का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शराब के नशे में तंत्र विद्या के रुपयों को लेकर हुए विवाद में तांत्रिक ने ही राजाबाबू की हत्या की थी। पुलिस पूछताछ में तांत्रिक ने चाकू से सीने पर कई वार कर हत्या किए जाने का जुर्म स्वीकार किया है।
Trending Videos


अरसदपुर निवासी गल्ला व्यापारी राजाबाबू (22) की हत्या में आरोपी नीलू गौतम निवासी बिहारीपुरवा शिवली को पुलिस ने रविवार दोपहर 11:55 बजे के करीब हरदियानाला के पास से गिरफ्तार किया था। एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह राजाबाबू को एक वर्ष से जानता था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


राजाबाबू गांव की एक युवती से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था। जिस युवती से वह प्यार करता था उसकी अप्रैल माह में शादी हो गई। इसके बाद से राजाबाबू परेशान रहने लगा। इसी बीच उसे पता चला कि नीलू तंत्र विद्या कर लोगों का वशीकरण कर लेता है। 

इस पर उसने संपर्क किया और उसे वशीकरण करने के लिए 36 हजार रुपये दिए। चार माह पहले युवती ससुराल में पति से विवाद कर मायके चली आई। इस पर राजाबाबू को लगा कि उसके द्वारा किए गए वशीकरण का असर हुआ है। उसे तंत्र विद्या पर भरोसा हो गया। 

इधर, कुछ दिन बाद युवती फिर से वापस ससुराल चली गई। इस पर राजाबाबू ने एक बार फिर से तंत्र विद्या कर वशीकरण करने के लिए नीलू से संपर्क किया। इस बार नीलू ने उससे छह लाख रुपये की मांग कर दी। इस पर राजाबाबू ने अस्मर्थता जताते हुए दो लाख रुपयों का इंतजाम किए जाने की बात कही। 

नीलू ने बताया कि उसने दोस्ती का वास्ता देते हुए दो लाख में वशीकरण करने के लिए हामी भर दी। 24 नवंबर की दोपहर 3:30 बजे के करीब फोन कर राजाबाबू ने उसे वशीकरण के लिए बुलाया। शाम पांच बजे के करीब वह दोनों भेवान में मिले। इसके बाद औनाहा के शराब ठेके पर गए। जहां से शराब के तीन क्वार्टर खरीदे।

वशीकरण के लिए 60 रुपये की पांच प्रकार की मिठाई ली। शेष सामग्री नीबू, कलावा, नीलू साथ लेकर पहुंचा था। पास स्थित सैय्यद बाबा मजार के पास ऊसर खेत पर गए। यहां पहले दोनों ने बैठकर शराब पी। जब उसने रुपयों की बात पूछी तो राजाबाबू ने दो लाख की जगह डेढ़ लाख लेकर आने की बात कही। 


 

इस पर दोनों के बीच कहासुनी हुई। नीलू ने साथ ले गए चाकू से उसके सीने पर कई वार कर हत्या कर दी। इसके बाद रुपये व अन्य सामान लेकर मौके से भाग गया। 
 

राजबाबू के अंध विश्वास का नीलू ने उठाया फायदा
गल्ला व्यापारी राजाबाबू की हत्या में तांत्रिक नीलू की गिरफ्तारी के बाद कई बातें निकल कर सामने आईं। नीलू ने पुलिस को बताया कि राजाबाबू गांव की जिस युवती से प्रेम करता था उसे वह किसी भी तरह पाना चाहता था। जब उसे पता चला कि वह भगत है और वशीकरण कर लेता है तो राजाबाबू ने उससे संपर्क किया। 

वह जान गया था कि उसकी बातों पर राजाबाबू को विश्वास हो गया है। वह बातों में कहता था कि वह युवती को किसी भी तरह पाना चाहता है। नीलू भी जान चुका था कि जो वह कहेगा राजाबाबू उसे मानता रहेगा। इसी पर उसने वशीकरण के नाम पर रुपये ऐंठने शुरू किए।
 

25 नवंबर को मिला था व्यापारी का शव
बता दें कि भेवान-केसरी निवादा मार्ग पर नया पुरवा के पास 25 नवंबर की सुबह राजाबाबू का शव पड़ा मिला था। व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। उसके सीने व पेट में धारदार हथियार से किए गए करीब आठ घाव के निशान मिले हैं। 

मामले में 27 नवंबर को पिता ने बिहारीपुरवा निवासी नीलू गौतम के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सर्विलांस और अन्य साक्ष्यों की मदद से रविवार को उसे गिरफ्तार किया है। 
 

एसपी ने बताया कि आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल, मृतक का लूटा गया मोबाइल, एक लाख रुपये, तांत्रिक क्रिया में प्रयोग किए गए नीबू, कलावा बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

 

कम समय में अमीर बनने के सपने ने नीलू को बना दिया हत्यारा
नीलू दिल्ली में सिलाई का काम करता था। वह घर में सबसे छोटा था। उसने पूछताछ में बताया कि उसका गांव आना-जाना कम ही था। कुछ वर्ष पूर्व उसकी बहन की तबीयत खराब हो गई थी। काफी इलाज करने पर भी जब वह ठीक न हुई तो नीलू क्षेत्र के ही एक तांत्रिक के संपर्क में आया। यहीं से उसकी तंत्र विद्या आरंभ हुई। वह कम समय में अमीर बनने का सपना देखने लगा। 

 

वह तंत्र विद्या के माध्यम से लोगों को बेवकूफ बनाने और उनसे इसके बदले में डरा धमका कर अच्छी खासी रकम वसूल करता था। बिना मेहनत के थोड़े ही समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में नीलू फंसता चला गया और हत्या जैसा संगीन अपराध कर बैठा। 
 

उसने पुलिस को बताया घटना के तीन दिन पहले से राजाबाबू वशीकरण व तंत्र विद्या करने के लिए फोन कर रहा था। उसे विश्वास हो गया था कि राजाबाबू को उसकी बातों पर भरोसा हो गया है।
 

शराब क्वार्टर के क्यूआर कोड से पुलिस को मिली मदद
वारदात के बाद राजाबाबू के पिता संतराम ने नीलू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इधर पुलिस घटना स्थल पर मिले पत्र व स्थिति को देख पहले आत्महत्या ही मान रही थी। मगर गहराई से छानबीन व घटना स्थल से मिले शराब के क्वार्टर के क्यूआर कोड स्कैन करने पर पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे। 
 

क्यूआर कोड से पुलिस औनाहां ठेके तक पहुंची, जहां से तीन क्वार्टर शराब खरीदी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक करवाए तो नीलू और राजाबाबू दिखे। सर्विलांस की मदद से दोनों की लोकेशन भी एक साथ मिली। यहीं से नीलू की संलिप्तता पर पुलिस ने जांच कर कड़ी से कड़ी मिलाई और उसकी गिरफ्तारी की।

 

क्रिया करने से पहले देवताओं का आह्वान करने की बात कहकर लिखवा लिया था पत्र
नीलू ने पुलिस को बताया कि राजाबाबू ने उसके ऊपर विश्वास कर लिया था। जब उससे पूजा पाठ करने की बात तय हुई तो उसने युवती की शादी की पहले व शादी के बाद की एक फोटो लेकर आने के लिए कहा था। नीलू ने बताया कि राजाबाबू से उसने एक कागज पर लिखवाया कि युवती मेरी जिंदगी है, मैं अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहा हूं, मैंने डेढ़ लाख रुपये युवती के पीछे लगा दिए।

यह लिखवाने के बाद युवती की फोटो चिपका दी। जब उसने पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उसने यह कह बात टाल दी कि क्रिया करने से पहले देवताओं का आह्वान करना पड़ता है। इस तरह की बातें लिखनी पड़ती हैं।

हत्या करने के बाद वह फोटो चस्पा पत्र उसके सीने के पास रखा दिया और दो ब्लेडों में खून लगाकर वहीं पास में फेंक दिए। जिससे लोग समझे की राजाबाबू ने आत्महत्या की है। इसके बाद वह सकरेज होता हुए भाग निकला।

लूटी गई रकम से कानपुर चला गया। जहां 50 हजार रुपये जुए में हार गया। बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद उसने सकरेज तिराहा पर पूजा सामग्री सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में फेंक दी। वहीं, राजाबाबू का मोबाइल व सिम तोड़ कर भी पास में फेंक दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed