सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   The car dragged the scooty for one km, two girl students were injured

Kanpur: स्कूटी को एक किमी तक घसीट ले गई कार, चिंगारी निकलता देख लोगों ने पुलिस को दी सूचना, दो छात्राएं घायल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Mon, 23 Jan 2023 02:54 PM IST
सार

दिल्ली की तरह कानपुर में भी बड़ा हादसा होते-होते बचा। दरअसल, गोविंदपुरी पुल के पास रविवार देर शाम सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार सवार स्कूटी को एक किलोमीटर तक घसीटता ले गया। इसमें दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

विज्ञापन
The car dragged the scooty for one km, two girl students were injured
kanpur accident - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर में फजलगंज थाना में रविवार गोविंदपुरी पुल के पास अनियंत्रित कार ने सामने से आ रही स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दो सहेलियां घायल हो गई। दोनों को स्कूटी से गिरता देख कार सवार भागने के चक्कर में स्कूटी को एक किमी तक घिसटता लेकर चला गया।

Trending Videos

इधर कंट्रोल रूम की सूचना पर मौके पर गोविंदनगर पुलिस पहुंची। पुलिस की टीमों ने कार चालक को चावला चौराहे पर घेराबंदी कर दबोच लिया। इसके बाद कार चालक को फजलगंज पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

साकेत नगर निवासी कारोबारी आशुतोष छाबड़ा की बेटी कौशिकी छाबड़ा (21) अपनी सहेली परिधि भटनागर (19) के साथ अपनी स्कूटी से रविवार देर शाम लाजपत भवन किसी काम से जा रही थीं। रास्ते में गोविंदपुरी पुल से उतरते ही महिंद्रा एजेंसी के पास सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी।

स्कूटी को घसीटता ले गया कार चालक
हादसे में दोनों स्कूटी से गिरकर घायल हो गई,  जबकि स्कूटी कार की बोनट में फंस गया। भागने के चक्कर में कार चालक स्कूटी को घसिटता लेकर चला गया। इधर स्कूटी से चिंगारी निकलता देख लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना देने के साथ ही उसका पीछा शुरू किया।

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
इस बीच हरकत में आई गोविंदनगर पुलिस ने चालवा चौराहे पर घेराबंदी कर उसे रोक दिया। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर फजलगंज पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि हादसे के बाद भीड़ ने गाली-गलौज करते हुए आरोपी को पीटने का भी प्रयास किया, लेकिन पर्याप्त पुलिस फोर्स होने के चलते भीड़ के चंगुल से बचा लिया गया।

थाना प्रभारी आशीष कुमार द्विवेदी ने बताया कि घायल छात्राओं को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed