सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   The system is kind to one tehsildar, 26,000 permits are buried in files.

Kanpur News: एक तहसीलदार पर मेहरबान सिस्टम, 26 हजार परवाने फाइलों में दबे

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:43 AM IST
विज्ञापन
The system is kind to one tehsildar, 26,000 permits are buried in files.
विज्ञापन
कानपुर। कामकाज की सुस्त रफ्तार, निस्तारण की कोई ठोस व्यवस्था नहीं लेकिन सदर तहसीलदार विनय द्विवेदी पर जिम्मेदारियों का बोझ लाद दिया गया। सदर तहसील में काम का बोझ ज्यादा होने के बावजूद जिले के उच्च अधिकारियों ने उसी तहसीलदार को नरवल तहसील और सदर न्यायिक तहसीलदार की जिम्मेदारी भी सौंप दी थी। नतीजा यह रहा कि सदर तहसील में लंबित परवानों की संख्या 22 हजार के पार और नरवल तहसील में चार हजार से ज्यादा हो गई
Trending Videos

बीते दो माह में जब लंबित मामलों की संख्या बढ़ी तो नरवल तहसीलदार का चार्ज बिल्हौर एसडीएम न्यायिक सत्यपाल प्रजापति को गुरुवार को सौंपा गया। हालांकि, अभी न्यायिक तहसीलदार का चार्ज सदर के पास ही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अक्तूबर 2025 में सदर तहसीलदार न्यायिक कैलाश नाथ के कोर्ट में एक कार्यरत प्राइवेट कर्मी का फाइल के नाम पर पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। मामले की जांच के बाद जिलाधिकारी ने न्यायिक तहसीलदार को सदर तहसील से हटाकर दूसरी तहसील का जिम्मा सौंपने का आदेश दिया था। वहीं, सदर तहसीलदार न्यायिक का जिम्मा विनय द्विवेदी को सौंपा था। नवंबर में नरवल तहसीलदार विनीता पांडेय को शासन ने कौशांबी के जमीन मामले में दोषी पाकर निलंबित कर दिया जिसके बाद यहां का जिम्मा भी सदर तहसीलदार को सौंप दिया था। तहसीलदार ने नरवल तहसील के लिए दो दिन बैठने का रोस्टर भी तय किया लेकिन तहसीलदार वहां ज्यादा समय ही नहीं दे पाए। इसका सबसे बड़ा कारण सदर तहसील का ज्यादा काम और कोर्ट के मामले रहे। आदेश कागजों तक सीमित रहे और नरवल तहसील में आने वाले फरियादी निराश लौटते रहे। धीरे-धीरे वहां भी लंबित परवानों की संख्या चार हजार के पार पहुंच गई। वहीं, सदर तहसील में लंबित परवानों की संख्या 22 हजार को पार कर गई। जुलाई 2025 से अक्टूबर माह तक विशेष अभियान चलाकर करीब 19 हजार परवानों का निस्तारण कराया गया लेकिन अभियान खत्म होते ही सिस्टम फिर सुस्त पड़ गया। न नियमित समीक्षा हुई, न जवाबदेही तय की गई। नतीजतन तीन महीनों में फिर से हजारों परवाने लंबित हो गए।

वर्जन
एसआईआर अभियान के कारण काम ज्यादा है। पहले अभियान चलाया गया था तो परवानों के मामले लगभग निस्तारित हो गए थे। अब निस्तारण के लिए फिर से अभियान चलाया जाएगा। - अनुभव सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed