{"_id":"697bc64967411affb60fbebb","slug":"the-weather-took-a-turn-the-cold-increased-and-fog-prevailed-kanpur-news-c-220-1-akb1006-137605-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur News: मौसम ने ली करवट, बढ़ी ठंड, छाई रही धुंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur News: मौसम ने ली करवट, बढ़ी ठंड, छाई रही धुंध
संवाद न्यूज एजेंसी, कानपुर
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पुखरायां। बूंदाबांदी के बाद मौसम ने फिर करवट ली। बुधवार की रात कोहरा का प्रकोप शुरू हुआ तो गुरुवार को दिन में हल्की धुंध और बादल छाए रहे। हवा चलने के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ गया। लोगों को फिर से गर्म कपड़े निकालने पड़े। सड़क पर धीमी गति से वाहन चलते रहे।
जनवरी में तेज धूप निकलने से किसान जहां गेहूं की फसल का उत्पादन कम होने का अनुमान लगाने लगे थे। वहीं, लोगों ने गर्म कपड़े भी कम कर दिए थे लेकिन 26 जनवरी से मौसम में परिवर्तन होना शुरू हुआ। 27 जनवरी की शाम से बूंदबांदी शुरू हुई जो रात भर होती रही। जिससे किसानों ने राहत की सांस ली। जबकि हवा चलने से ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया।
राम सिंह, अनिल शुक्ल, अखिलेश तिवारी, प्रदीप अग्निहोत्री, उपेंद्र कुमार, नवीन शुक्ल ने बताया कि जनवरी में गर्मी जैसा मौसम हो गया था। बूंदाबांदी के बाद बुधवार रात कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया। गुरुवार की सुबह बादल, धुंध व हवा के चलने के कारण ठंड बढ़ गई। जिसके कारण गर्म कपड़े फिर से निकालने पड़े। दिन में भी लोग अलाव का सहारा लिए बैठे रहे। सुबह देर तक सड़क पर वाहन लाइट जलाकर अवागमन करते रहे। दिनभर बादल छाए रहे।
Trending Videos
जनवरी में तेज धूप निकलने से किसान जहां गेहूं की फसल का उत्पादन कम होने का अनुमान लगाने लगे थे। वहीं, लोगों ने गर्म कपड़े भी कम कर दिए थे लेकिन 26 जनवरी से मौसम में परिवर्तन होना शुरू हुआ। 27 जनवरी की शाम से बूंदबांदी शुरू हुई जो रात भर होती रही। जिससे किसानों ने राहत की सांस ली। जबकि हवा चलने से ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राम सिंह, अनिल शुक्ल, अखिलेश तिवारी, प्रदीप अग्निहोत्री, उपेंद्र कुमार, नवीन शुक्ल ने बताया कि जनवरी में गर्मी जैसा मौसम हो गया था। बूंदाबांदी के बाद बुधवार रात कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया। गुरुवार की सुबह बादल, धुंध व हवा के चलने के कारण ठंड बढ़ गई। जिसके कारण गर्म कपड़े फिर से निकालने पड़े। दिन में भी लोग अलाव का सहारा लिए बैठे रहे। सुबह देर तक सड़क पर वाहन लाइट जलाकर अवागमन करते रहे। दिनभर बादल छाए रहे।
