सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   Three killed in Sarsaul accident, governments refusal still vehicles are parked on the highway

UP: सरसौल हादसे में तीन की मौत, शासन की मनाही...फिर भी हाईवे पर खड़े हो रहे वाहन, पुलिस नहीं कर पा रही सख्ती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: हिमांशु अवस्थी Updated Tue, 21 May 2024 03:05 PM IST
सार

Kanpur News: हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने अभियान चलाने की बात कही है। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने कहा कि अवैध रूप से हाईवे किनारे खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

विज्ञापन
Three killed in Sarsaul accident, governments refusal still vehicles are parked on the highway
कानपुर सड़क हादसा - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर खड़े ट्रक की वजह से आम लोगों के जान गंवाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे हादसे हुए, जिसमें अवैध रूप से हाईवे किनारे खड़े वाहनों की वजह से भीषण सड़क हादसे हुए और लोगों की जान चली गई।

Trending Videos

यह तब हो रह है जब शासन और हाईकोर्ट ने इस अवैध स्टॉपेज व पार्किंग पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद हाईवे पर वाहनों के खड़े होने का सिलसिला जारी है। अवैध रूप से पार्क हो रहे ये वाहन लोगों की मौत का सबब बन रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्गों पर वाहन खड़े होने पर रोक के बावजूद पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और प्रशासनिक अफसर इस आदेश को प्रभावी ढंग से लागू नहीं करा पा रहे हैं। हालांकि हादसे के एक बार फिर पुलिस अफसरों का कहना है कि हाईवे पर वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा।

एक घंटे कार के भीतर फंसे रहे पांचों लोग
सोमवार को हुए हादसे के दौरान जब कार डीसीएम में घुसी, तो कार चला रहे ईदगाह कॉलोनी निवासी ट्रैवल्स एजेंसी संचालक अदनान उर्फ अब्दुल रहमान (19), उनके पिता मोहम्मद कादरी तौहीद सिद्दीकी, मां नूर फातिमा (42) व मुंबई निवासी मौसी रीना (28) और उनकी बेटी अमायरा कार में ही फंस गए।

चादरें काटकर घायलों को बाहर निकाला
हादसे के बाद सभी करीब एक घंटे तक कार में ही फंसे रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कटर से कार की चादरें काटकर घायलों को बाहर निकाला। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, तब तक उनमें से तीन लोगों की सांसें थम चुकी थीं। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की रफ्तार कुछ देर के लिए धीमी रही।

चार साल की बच्ची को नहीं आई एक भी खरोंच
हादसे के बाद जिसने भी कार को देखा, उसने यही कहा कि कार में कोई नहीं बच सकता। हालांकि चार साल की अमायरा कार के डीसीएम से टकराते ही उछलकर पिछली सीट के नीचे चली गई। इसकी वजह से उसे एक भी खरोंच नहीं आई। कार को कटर से काटकर निकालते समय जरूर एक एक खरोंच आई।

बहनों व भांजे की मौत से मातम में बदलीं खुशियां
सिद्दीकी का पूरा परिवार साले के वलीमा में शामिल होने आया था। भाई का वलीमा था, इसलिए दोनों बहनें जश्न में शामिल हुईं। हालांकि जिस घर में रविवार को शादी की खुशियां थीं, वहां सोमवार को परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर से सारी खुशियां मातम में बदल गईं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

आज से पुलिस करेगी अवैध रूप से खड़े वाहनों पर कार्रवाई
हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने अभियान चलाने की बात कही है। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने कहा कि अवैध रूप से हाईवे किनारे खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वह हाईवे पर आराम से गाड़ी चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed