{"_id":"5ef0ca2edae27065ca53ddfe","slug":"uncontrollable-car-collided-in-auto-two-died-in-ghatampur","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू कार ने ऑटो में टक्कर मारी, दो की मौत, तीन घायल, दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू कार ने ऑटो में टक्कर मारी, दो की मौत, तीन घायल, दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Mon, 22 Jun 2020 08:49 PM IST
विज्ञापन
दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
घाटमपुर के पतारा में रविवार देर रात कानपुर रोड पर एक बेकाबू कार ने ऑटो रिक्शे में टक्कर मार दी। घटना में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी से घायलों को कानपुर रेफर किया गया।
बलहापारा (घाटमपुर) निवासी विमलेश उर्फ पत्तर साहू (40) ने बताया कि वह गुरुग्राम में नौकरी करता है। उसके छोटे भाई की 27 जून को शादी है, जिसके चलते वह गांव आ रहा था। रविवार रात कानपुर में उतरने के बाद ऑटो से अपने घर बलहापारा जा रहा था।
ऑटो नौबस्ता बंबा (कानपुर) निवासी गोलू मिश्रा (25) चला रहा था। साथ में आवास-विकास नौबस्ता (कानपुर) निवासी गोलू का साथी सूरज गुप्ता (30) भी था। देर रात करीब 1:30 बजे वह जैसे ही जहांगीराबाद गांव के पास स्थित चीनी मिल मोड़ के निकट पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। पतारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया, जहां से डाक्टरों ने ऑटो सवार विमलेश साहू, ऑटो चालक गोलू मिश्रा और उसके साथी सूरज के अलावा कार सवार कस्बा पतारा निवासी अभिषेक सोनी (29) और वेदांत दुबे (27) को कानपुर रेफर कर दिया। हैलट पहुंचते-पहुंचते ऑटो चालक गोलू और सूरज की मौत हो गई।
Trending Videos
बलहापारा (घाटमपुर) निवासी विमलेश उर्फ पत्तर साहू (40) ने बताया कि वह गुरुग्राम में नौकरी करता है। उसके छोटे भाई की 27 जून को शादी है, जिसके चलते वह गांव आ रहा था। रविवार रात कानपुर में उतरने के बाद ऑटो से अपने घर बलहापारा जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑटो नौबस्ता बंबा (कानपुर) निवासी गोलू मिश्रा (25) चला रहा था। साथ में आवास-विकास नौबस्ता (कानपुर) निवासी गोलू का साथी सूरज गुप्ता (30) भी था। देर रात करीब 1:30 बजे वह जैसे ही जहांगीराबाद गांव के पास स्थित चीनी मिल मोड़ के निकट पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। पतारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया, जहां से डाक्टरों ने ऑटो सवार विमलेश साहू, ऑटो चालक गोलू मिश्रा और उसके साथी सूरज के अलावा कार सवार कस्बा पतारा निवासी अभिषेक सोनी (29) और वेदांत दुबे (27) को कानपुर रेफर कर दिया। हैलट पहुंचते-पहुंचते ऑटो चालक गोलू और सूरज की मौत हो गई।
