UP Nikay Chunav 2023: भाजपा बांध रही हिंदू वोटरों को, तो सपा मुस्लिम मतों को रोकने में जुटी, जानें समीकरण
Kanpur Elections: निकाय चुनाव को लेकर प्रचार के आखिरी दिन मतदाताओं को रिझाने योगी और अखिलेश कानपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री भाजपा के गढ़ वाले क्षेत्र में जनसभा करेंगे। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री मिलीजुली आबादी में जुलूस निकालेंगे।
विस्तार
कानपुर निकाय चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन नौ मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने आएंगे। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री हिंदू मतदाताओं को बांधने के आ रहे हैं, तो अखिलेश मुस्लिम मतदाताओं को बिखरने से रोकने के लिए।
यही वजह है कि इन दोनों नेताओं के कार्यक्रम अलग-अलग क्षेत्रों में हैं। योगी आदित्यनाथ हिंदुओं के गढ़ किदवईनगर क्षेत्र में जनसभा करेंगे। यहां से वह पूरे शहर के मतदाताओं को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में भाजपा का सहयोग करने को लेकर बात करेंगे। मुख्यमंत्री की जनसभा सुबह नौ बजे होगी।
अखिलेश दोपहर बाद दो बजे से जाजमऊ, केडीए कालोनी, लालबंगला, फूलबाग सहित आसपास के क्षेत्रों में जुलूस निकालेंगे। इस क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी को डर है कि मुस्लिम मतदाताओं का वोट कांग्रेस व दूसरे दलों में बंट सकता है।
11 वार्डों में भाजपा ने उतारे हैं मुस्लिम प्रत्याशी
इस बार भाजपा ने भी 11 वार्डों में मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं। ऐसे में पार्टी का वोट प्रतिशत कम न होने पाए इसे रोकने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री इस जुलूस के जरिये ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे। दोनों नेताओं का प्रयास होगा कि मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में मतदान स्थल तक पहुंचाने में सफल हो सकें।
पदाधिकारी लगा रहे हैं एड़ी चोटी का जोर
योगी और अखिलेश के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनकी पार्टी से जुड़े पदाधिकारियों ने भी एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। सोमवार को सपा की ओर से राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव और सांसद डिंपल यादव शहर के अधिकांश क्षेत्रों में घूमकर लोगों से साथ देने की अपील की।
चावल बांटकर जनसभा में आने की अपील
दूसरी ओर भाजपा की ओर से क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, विजय बहादुर पाठक सहित कई प्रमुख नेताओं ने घर-घर जाकर दूसरे दिन पीले चावल बांटकर लोगों से मुख्यमंत्री की जनसभा में आने की अपील की। पदाधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।