{"_id":"616ecfd5b100f4391e4ef4ac","slug":"up-weather-12-hours-of-rain-broke-35-years-record-monsoon-likely-to-remain-active-till-tomorrow-afternoon","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी का मौसम: 12 घंटे की बारिश ने तोड़ा 35 साल का रिकार्ड, कल दोपहर तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी का मौसम: 12 घंटे की बारिश ने तोड़ा 35 साल का रिकार्ड, कल दोपहर तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Tue, 19 Oct 2021 07:32 PM IST
विज्ञापन
भारी बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात की वजह से कानपुर में भी रिकार्ड तोड़ बारिश हुई। सोमवार शाम चार बजे से मंगलवार सुबह चार बजे तक 127 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। अक्तूबर महीने में 35 साल बाद एक दिन में इतनी बारिश हुई है।
इससे पहले 1985 में एक दिन में 165 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के 21 अक्तूबर की दोपहर तक सक्रिय रहने की संभावना है। उधर जोरदार बारिश की वजह से मौसमी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।
इनमें तिल, आलू, धान की तैयार फसलें और सब्जियां शामिल हैं। चंद्रशेखर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्थापित मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडे के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात की वजह से महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में बरसात हो रही है।
पिछले कुछ वर्षों में अक्टूबर में हुई बारिश
10 अक्टूबर 1985 165.5 मिमी
19 अक्टूबर 1987 81.5
31 अक्टूबर 1999 66.6
13 अक्टूबर 1992 64.6
2 अक्टूबर 2013 101.2
5 अक्टूबर 2009 62.2
Trending Videos
इससे पहले 1985 में एक दिन में 165 मिमी बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार मानसून के 21 अक्तूबर की दोपहर तक सक्रिय रहने की संभावना है। उधर जोरदार बारिश की वजह से मौसमी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इनमें तिल, आलू, धान की तैयार फसलें और सब्जियां शामिल हैं। चंद्रशेखर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्थापित मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडे के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात की वजह से महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में बरसात हो रही है।
पिछले कुछ वर्षों में अक्टूबर में हुई बारिश
10 अक्टूबर 1985 165.5 मिमी
19 अक्टूबर 1987 81.5
31 अक्टूबर 1999 66.6
13 अक्टूबर 1992 64.6
2 अक्टूबर 2013 101.2
5 अक्टूबर 2009 62.2