Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Kanpur
›
UP: Weather changed rapidly in Kanpur, heavy rain accompanied by strong storm, department issued this warning
{"_id":"616bf0d6853b851f682b8530","slug":"up-weather-changed-rapidly-in-kanpur-heavy-rain-accompanied-by-strong-storm-department-issued-this-warning","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: कानपुर में तेजी से बदला मौसम, तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, विभाग ने जारी की ये चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: कानपुर में तेजी से बदला मौसम, तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, विभाग ने जारी की ये चेतावनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sun, 17 Oct 2021 03:46 PM IST
सार
रविवार को अचानक शहर के मौसम ने दोपहर करवट बदल ली। धूप के साथ शुरू हुई बारिश और धूल भरी आंधी ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी। बीते आधे घंटे से हो रही बारिश शहर के कई जगह में हुई।
कानपुर में बारिश
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रविवार दोपहर अचानक तेजी से मौसम बदल गया। तेज आंधी के साथ हुई भारी बारिश से लोगों को भीषण गर्मी में राहत महसूस हुई। एक बजे के करीब आसमान घने काले बादल छाने लगे और करीब दस मिनट की आंधी के बाद झमाझम बरसात हुई।
कई जगह बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी। लालबंगला, जाजमऊ, मोतीझील, अशोक नगर, घंटाघर, विजय नगर, शास्त्री नगर समेत कई एरिया में बारिश हो रही है। मौसम का तापमान 5 डिग्री तक कम हो गया। इससे लोगों को ठंड का अहसास होने लगा।
जानकारों की मानें तो 15 अक्टूबर के बाद से मौसम में बदलाव होना था, इस बारिश के बाद से दिन और रात ठंडक होने लगेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश हुई है। इससे मौसम तो सुहाना हो गया, लेकिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई घंटे बिजली गुल रही और जलभराव की समस्या से भी लोगों को एक बार फिर जूझना पड़ा।
रविवार सुबह अच्छी धूप खिली, जिसमें पारा एक बार फिर ऊपर चढ़ने लगा। धूप इतनी तेज थी कि दस मिनट भी खड़ा नहीं हुआ जा रहा था। काम कर रहे मजदूरों के माथे से टप-टप पसीना टपक रहा था। ऐसे में सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवाओं के साथ आंधी शुरू हो गई। आसमान में काले-काले बादल छा गए। कुछ समय के बाद ही बारिश शुरू हो गई।
विस्तार
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रविवार दोपहर अचानक तेजी से मौसम बदल गया। तेज आंधी के साथ हुई भारी बारिश से लोगों को भीषण गर्मी में राहत महसूस हुई। एक बजे के करीब आसमान घने काले बादल छाने लगे और करीब दस मिनट की आंधी के बाद झमाझम बरसात हुई।
विज्ञापन
कई जगह बारिश की एक बूंद तक नहीं गिरी। लालबंगला, जाजमऊ, मोतीझील, अशोक नगर, घंटाघर, विजय नगर, शास्त्री नगर समेत कई एरिया में बारिश हो रही है। मौसम का तापमान 5 डिग्री तक कम हो गया। इससे लोगों को ठंड का अहसास होने लगा।
जानकारों की मानें तो 15 अक्टूबर के बाद से मौसम में बदलाव होना था, इस बारिश के बाद से दिन और रात ठंडक होने लगेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश हुई है। इससे मौसम तो सुहाना हो गया, लेकिन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई घंटे बिजली गुल रही और जलभराव की समस्या से भी लोगों को एक बार फिर जूझना पड़ा।
रविवार सुबह अच्छी धूप खिली, जिसमें पारा एक बार फिर ऊपर चढ़ने लगा। धूप इतनी तेज थी कि दस मिनट भी खड़ा नहीं हुआ जा रहा था। काम कर रहे मजदूरों के माथे से टप-टप पसीना टपक रहा था। ऐसे में सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवाओं के साथ आंधी शुरू हो गई। आसमान में काले-काले बादल छा गए। कुछ समय के बाद ही बारिश शुरू हो गई।
Link Copied
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।