UP Weather Update: जलवायु परिवर्तन का असर, कम समय में गिरा ज्यादा पानी, 20 दिन में ही अगस्त का कोटा पूरा
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 48 घंटों में कहीं पर तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। बता दें कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार ज्यादा बरसात हुई है। 20 दिन में ही अगस्त
महीने का कोटा पूरा हो गया।

विस्तार
कानपुर में इस बार अगस्त महीने में 20 दिनों में ही उतनी बारिश हो गई, जितनी बरसात पिछले वर्ष पूरे एक महीने में भी नहीं हुई थी। इस बार 15 दिनों में 239.7 मिमी और वर्ष 2021 में 31 दिनों में 186 मिमी बारिश हुई थी।मौसम विभाग के अनुसार जलवायु परिवर्तन की वजह से इस बार कम समय में ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है।

इस महीने आने वाले दिनों में अभी और बारिश की संभावना है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार मानसून की अक्षीय रेखा (ट्रफ लाइन) प्रदेश के मध्य क्षेत्र में सक्रिय है।
इसकी वजह से अगले 48 घंटे कहीं पर तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार इस महीने अभी तक जिस रफ्तार से बारिश हो रही है, उस हिसाब से आने वाले बाकी दिनों में पिछले 10 वर्षों की अगस्त महीने की बारिश का रिकार्ड टूट सकता है।
इस बीच शनिवार की शाम फिर से महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में अचानक से बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार दिन में हवा में नमी की मात्रा अधिक होने और ट्रफ लाइन की सक्रियता के चलते करीब तीन मिलीमीटर बारिश हुई।
अगस्त में पिछले कुछ वर्षों में बारिश का आंकड़ा
2011-259.8
2012-125.7
2013-179.5
2014-52.9
2015-123.8
2016-137.1
2017-205.9
2018-365.3
2019-254.5
2020-353.2
2021-186.0
2022-239.7