UP Weather Update: बंगाल की खाड़ी से फिर आ रहा बादलों का झुंड, मौसम विभाग का दावा शनिवार से होगी बारिश
उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत आसपास के शहरों में शनिवार से तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से फिर बादलों का झुंड आ रहा है। इसके चलते तेज बारिश हो सकती है।

विस्तार
जलवायु परिवर्तन के असर से बादलों का झुंड अपने पुश्तैनी रास्ते बदल रहे हैं। इससे वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दायरा भी बदल रहा है। खासतौर पर उत्तर भारत में बारिश कम होने का अंदेशा पैदा हो गया है। कानपुर परिक्षेत्र में अभी तक इसी वजह से कम बारिश हुई है।

इसके अलावा छितराई बारिश हो रही है। सीएसए के मौसम विभाग प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि जलवायु का परिवर्तन का असर अब मौसम के मिजाज पर साफ दिखने लगा है। एक तो कानपुर परिक्षेत्र समेत उत्तर भारत में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने में कमी आई है।
इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से चलने के बाद बादलों का झुंड बीच से ही गायब हो जा रहा है। निम्न दबाव का क्षेत्र इस इलाके में बहुत मजबूती के साथ नहीं बन पा रहा है। इसके अलावा बारिश कम हो रही है। कहीं बहुत तेज और कहीं बूंदाबांदी भर हो रही है।
मानसून के सीजन में बादलों का पुराना रूट बंगाल की खाड़ी से बिहार, उत्तर प्रदेश, पूर्बी राजस्थान, पंजाब से अरब सागर रहा है। डॉ. पांडेय ने बताया इस बार इसमें बदलाव आया है। अब बादलों का झुंड बंगाल की खाड़ी से उड़ीसा, मध्यप्रदेश होते ही अरब सागर हो गया है।
बादल पहले पूर्बी राजस्थान से होकर जाते थे और अब दक्षिणी राजस्थान से होकर जा रहे हैं। इसके अलावा निम्न दबाव के क्षेत्र कमजोर बन रहे हैं। कानपुर परिक्षेत्र के संबंध में उन्होंने बनाया कि एक सिस्टम निकल गया है। अब अरब सागर से दूसरे सिस्टम आ रहा है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि बादल 27 अगस्त की रात में यहां पहुंचेंगे, लेकिन ये सिस्टम बीच में ही कहीं कमजोर पड़ सकता है। अगर यह समय से पहुंच गया, तो शनिवार से तेज बारिश हो सकती है।
तापमान
अधिकतम-32.2 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम-24.8 डिग्री सेल्सियस