{"_id":"63637612d201161ef2616834","slug":"up-weather-western-disturbance-started-day-and-night-temperature-increased","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Weather: पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू, दिन-रात का पारा बढ़ा, आठ नवंबर के बाद ठंड बढ़ने की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Weather: पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू, दिन-रात का पारा बढ़ा, आठ नवंबर के बाद ठंड बढ़ने की संभावना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: हिमांशु अवस्थी
Updated Thu, 03 Nov 2022 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार
मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है, जिससे रात में दिन और रात के पारे में बढ़ोत्तरी होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसके चलते आठ नवंबर के बाद ठंड बढ़ने की संभावना है।

कानपुर में ठंड
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो जाने से दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी शुरू हो गई है। यह अगले पांच दिनों तक अभी तेज धूप और बादलों वाली रात होगी। मौसम विभाग के अनुसार आठ नवंबर के बाद से उत्तर पश्चिमी हवाएं सक्रिय होने से ठंड बढ़ने शुरू होने की संभावना है।
विज्ञापन

Trending Videos
इस बीच बुधवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जो आज के सामान्य तापमान से 3.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। न्यूनतम पारा 15.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग प्रमुख डा. एसएन पांडेय के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम हवा के दबाव वाला क्षेत्र बनने की वजह से मौसम में थोड़ा परिवर्तन आया है। अगले पांच दिनों तक बादल और तेज धूप की वजह से वातावरण में गर्मी रहेगी।
इससे दिन और रात का पारा बढ़ने की संभावना है। न्यूनतम पारा 17 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है। उसके बाद तापमान लुढ़कने की उम्मीद है। इस बीच दिन में हवा में नमी की मात्रा 26 प्रतिशत कम होकर 70 और न्यूनतम में 6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45 प्रतिशत दर्ज की गई।