{"_id":"5a150ce24f1c1b59678bd63b","slug":"voters-face-problems-due-to-faulty-evms-in-some-wards","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":" 6 जिलों में निकाय चुनाव के दौरान आ रहीं परेशानियां, कई जगहों पर ईवीएम खराब ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
6 जिलों में निकाय चुनाव के दौरान आ रहीं परेशानियां, कई जगहों पर ईवीएम खराब
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Wed, 22 Nov 2017 05:21 PM IST
विज्ञापन
वोटिंग मशीन में गड़बड़ी वोटर परेशान
निकाय चुनाव के दाैरान एक के बाद एक ईवीएम मशीन खराब हाेने से लाेगाें ने बवाल करना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने जमकर लाठियां भांजनी पड़ी।
Trending Videos
वोटिंग मशीन में गड़बड़ी
कानपुर नौबस्ता थाना क्षेत्र के मछरिया वार्ड-63 में दो ईवीएम मशीन खराब होने पर मतदाताअाें ने हंगामा करना शुरु कर दिया। बबाल बढता देखा पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। जिसके बाद मामला शांत हुअा। 9 बजे तक 9 प्रतिशत मतदान हाे चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वोटिंग मशीन में गड़बड़ी से लोग परेशान
कानपुर के वार्ड 104 पर एक घंटे तक मतदान रुका रहा। इवीएम मशीन में कोई भी बटन दबाने पर एक ही पार्टी को वोट जाने का आरोप लगा कर लाेगाें ने जमकर हंगामा काटा। चुनाव अधिकारियाें ने माैके पर पहुंचकर मामला संभाला। पीठासीन अधिकारी काे हटाकर इवीएम बदलने के बाद पुन मतदान शुरु हाे सका।
वोटिंग मशीन में गड़बड़ी से लोग परेशान
इवीएम मशीन खराब हाेने का एक एेसा ही मामला कानपुर रविदास पुरम वार्ड 9 के बूथ नंबर 147 में भी देखने काे मिला। इवीएम खराब हाेने की बात सुनकर लाेग भड़क गए। लाेगाें में अाक्राेश देख अधिकारी मशीन चेक करने में जुट गए। मशीन के ठीक हाेने के बाद मतदान शुरु हाे सका।
विज्ञापन
वोटिंग मशीन में गड़बड़ी से लोग परेशान
कानपुर के नौबस्ता में ड्रोन से निगरानी हुई फिर बंद कर दिया गया। जिसपर पुलिस ने आपत्ति जताई कि ड्रोन को क्यों नहीं चालू किया जा रहा है। मछरिया वार्ड 63 में पोलिंग स्टेशन पर बवाल कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज। वार्ड 62 स्वर्ण जयंती विहार की सुघर सिंह अकादमी और कन्हैय्या लाल पोलिंग स्टेशन में evm मसीन ख़राब,जनता का हंगामा,जनता ने जमीन पर बैठ कर विरोध जताया।