Unnao: पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, ईओ पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बोली- भूसा सप्लाई में मांगता है कमीशन
Unnao News: एसओ राजेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आरोपी ईओ अरविंद सिंह ने बताया कि भुगतान में देरी होने से उनपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
विस्तार
उन्नाव जिले में फतेहपुर चौरासी के मोहल्ला गांधीनगर की रहने वाली एक महिला ने ईओ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गई और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे शांत कराया।
कस्बा निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह और उसके पति गोशाला में भूसा आपूर्ति का काम करते हैं। बताया कि नगर पंचायत पर भूसा का भुगतान बकाया है। गुरुवार को पति भुगतान कराने नगर पंचायत कार्यालय गए, तो अधिशासी अधिकारी ने कमीशन की मांग की।
वहीं, इनकार करने पर भुगतान कराने से मना कर दिया। इसके बाद रात आठ बजे पीड़िता अपनी मां के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंची। यहां ईओ ने आवाज देकर अपने कक्ष में बुलाया और छेड़छाड करने लगे। इसके बाद वह आहत होकर कार्यालय स्थित ओवर हेड टैंक पर चढ़ गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर नीचे उतारा। एसओ राजेश्वर त्रिपाठी ने बदताया कि पीड़िता की तहरीर पर जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।, वहीं आरोपी ईओ अरविंद सिंह ने बताया कि भुगतान में देरी होने से उनपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। वह किसी भी स्तर की जांच और जांच में पूरी तरह सहयोग करने को तैयार हैं।