{"_id":"5f1c3bf98ebc3e74a90b73f0","slug":"worker-succumbed-to-death-ambulance-did-not-reach-in-ghatampur","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर: मजदूर ने तड़पकर दम तोड़ा, नहीं पहुंची एंबुलेंस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर: मजदूर ने तड़पकर दम तोड़ा, नहीं पहुंची एंबुलेंस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 25 Jul 2020 07:37 PM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : गूगल
विज्ञापन
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के श्रीनगर गांव में एक बीमार ने तड़पकर दम तोड़ दिया। उसकी हालत देखकर लोग फोन करते रहे लेकिन, एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची और उसकी मौत हो गई। उसका शव कई घंटे तक दुकान के बाहर पड़ा रहा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हमीरपुर जिले के गांव खरौंज थाना कुरारा निवासी शिवरतन संखवार के दो लड़के थे। खरौंज के ग्राम प्रधान मो.वशीर ने बताया कि शिवरतन की मौत करीब दस वर्ष पहले हो गई थी।
उसके दोनों बेटे अपनी खेती और मकान बेचकर पुखरायां, कानपुर देहात चले गए थे और वहीं पर रह रहे थे। ग्राम प्रधान ने बताया कि बड़े बेटे मोहर सिंह की शादी हो गई थी, लेकिन, पत्नी की मौत हो गई थी। वह अपने छोटे भाई के साथ ही रहकर मजदूरी करता था।
शुक्रवार की देर शाम वह घाटमपुर के श्रीनगर गांव आया। तबियत खराब होने पर वाहन से उतरकर सड़क के किनारे एक दुकान के बाहर पड़ी बेच पर लेट गया। शनिवार की सुबह तक उसकी हालत काफी बिगड़ गई।
सुबह जब दुकानदार ने बीमार को पड़े देखा तो उसने एंबुलेंस को कॉल किया। दुकानदार ने बताया कि कईबार कॉल करने के बावजूद समय पर एंबुलेंस नहीं आई। करीब दो घंटे बाद एंबुलेंस आई और बीमार को ले जाने की कवायद शुरू की गई।
लेकिन, तबतक उसकी मौत हो गई। यह देख चालक एंबुलेंस लेकर वापस लौट गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जाजपुर चौकी इंचार्ज जेपी सिंह ने पहुंचकर मृतक की तलाशी ली। उसके पास बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान मोहर सिंह (44) निवासी खरौंज थाना कुरारा (हमीरपुर) के रूप में हुई। पुलिस ने कुरारा थाने में संपर्क किया तो मृतक के बारे में जानकारी हासिल हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Trending Videos
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हमीरपुर जिले के गांव खरौंज थाना कुरारा निवासी शिवरतन संखवार के दो लड़के थे। खरौंज के ग्राम प्रधान मो.वशीर ने बताया कि शिवरतन की मौत करीब दस वर्ष पहले हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके दोनों बेटे अपनी खेती और मकान बेचकर पुखरायां, कानपुर देहात चले गए थे और वहीं पर रह रहे थे। ग्राम प्रधान ने बताया कि बड़े बेटे मोहर सिंह की शादी हो गई थी, लेकिन, पत्नी की मौत हो गई थी। वह अपने छोटे भाई के साथ ही रहकर मजदूरी करता था।
शुक्रवार की देर शाम वह घाटमपुर के श्रीनगर गांव आया। तबियत खराब होने पर वाहन से उतरकर सड़क के किनारे एक दुकान के बाहर पड़ी बेच पर लेट गया। शनिवार की सुबह तक उसकी हालत काफी बिगड़ गई।
सुबह जब दुकानदार ने बीमार को पड़े देखा तो उसने एंबुलेंस को कॉल किया। दुकानदार ने बताया कि कईबार कॉल करने के बावजूद समय पर एंबुलेंस नहीं आई। करीब दो घंटे बाद एंबुलेंस आई और बीमार को ले जाने की कवायद शुरू की गई।
लेकिन, तबतक उसकी मौत हो गई। यह देख चालक एंबुलेंस लेकर वापस लौट गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जाजपुर चौकी इंचार्ज जेपी सिंह ने पहुंचकर मृतक की तलाशी ली। उसके पास बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान मोहर सिंह (44) निवासी खरौंज थाना कुरारा (हमीरपुर) के रूप में हुई। पुलिस ने कुरारा थाने में संपर्क किया तो मृतक के बारे में जानकारी हासिल हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
