सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kasganj News ›   5-Year-Old Girl Drowns in Water Pit Family Blames Negligence

UP: पानी के गड्ढे में समाई मासूम जिंदगी...पांच साल की बच्ची की जिस तरह हुई मौत, कांप गए घरवाले

संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Thu, 06 Nov 2025 11:39 AM IST
सार

ईंट भट्ठे पर पानी से भरे गड्ढे में डूबने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने बच्ची के  शव को दखा, तो चीख पुकार मच गई। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

विज्ञापन
5-Year-Old Girl Drowns in Water Pit Family Blames Negligence
मासूम का फाइल फोटो - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गंजडुंडवारा रोड स्थित एक ईंट भट्ठे पर बुधवार शाम बच्चों के साथ खेलते समय पांच साल की मासूम बालिका पानी से भरे गड्ढे में डूब गई। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजन ने भट्ठा संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
Trending Videos


पटियाली के गांव नगला किशोरी निवासी मूलचंद्र पुत्र ताराचंद्र परिवार के साथ गंजडुंडवारा रोड स्थित ईंट भट्ठे पर कार्य करते हैं। उनका परिवार भी वहीं पर झोपड़ी में रहता है। बुधवार शाम उनकी बेटी रानी (5) खेलने के लिए घर से निकली थी। वह भट्ठे पर बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान पानी से भरे गड्ढे में डूब गई। देर शाम तक बालिका के घर न लौटने पर परिजन परेशान हो गए। इसके बाद उसकी तलाश शुरु की। 
विज्ञापन
विज्ञापन


माता पिता व अन्य लोगों ने साथ में खेल रहे बच्चों से उसके बारे में पूछताछ की। ईंट भट्ठे परिसर में बने पानी से भरे एक गड्ढे में रानी का शव उतराता मिला। घटना की सूचना पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिजन ने भट्ठा संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पिता मूलचंद ने बताया कि चार बच्चों में तीन बेटी व एक बेटा है। तीन बेटियों में रानी तीसरे नंबर की थी। पटियाली सीओ संदीप वर्मा ने बताया कि बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उसकी मौत के मामले में जांच की जा रही है।

मासूम की मौत के बाद महिलाओं ने किया प्रदर्शन
मासूम की मौत के बाद भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों में आक्रोश है। महिलाओं ने संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। मासूम की मां सरस्वती ने बताया कि भट्ठा संचालक शादाब और ठेकेदार के मछली पालने के शौक की वजह से बेटी की जान चली गई। संचालक ने नल के पास एक गहरा गड्ढा खुदवा दिया और उसमें मछली छोड़ दीं। मजदूरों ने कई बार गड्ढे को बंद करने के लिए कहा था, लेकिन संचालक ने किसी की नहीं सुनी। एसडीएम प्रदीप कुमार विमल ने बताया कि ईंट भट्ठा मानकों के हिसाब चल रहा है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद दैवीय आपदा के तहत परिजन की आर्थिक मदद की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed