{"_id":"6821ab7501e0ee5a4807e3bd","slug":"tragic-accident-in-kasganj-a-speeding-canter-ran-over-an-uncle-and-two-nephews-all-three-died-2025-05-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कासगंज में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कैंटर ने मामा और दो भांजों को रौंदा, तीनों की मौत; परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कासगंज में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कैंटर ने मामा और दो भांजों को रौंदा, तीनों की मौत; परिजनों में मचा कोहराम
संवाद न्यूज एजेंसी, कासगंज
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 12 May 2025 01:34 PM IST
विज्ञापन
सार
कासगंज के सोरों गेट पर देर रात कैंटर ने मामा और दो भांजों को रौंद दिया। हादसे के बाद आऱोपी कैंटर चालक को पुलिस ने दबोच लिया है।

कासगंज में दर्दनाक हादसा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
कासगंज के सोरों गेट क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास शनिवार देर रात तेज रफ्तार कैंटर ने मामा और दो भांजों को रौंद दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मामा रामजीत (35) और भांजे रवेंद्र (32) व गृजेंद्र (25) के रूप में हुई है।
विज्ञापन
Trending Videos
हादसे के वक्त थाना गांधी पार्क, आंबेडकर कॉलोनी छावनी, जनपद अलीगढ़ के रहने वाले दोनों भांजे मामा के साथ ननिहाल जा रहे थे। पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक अनिल कुमार निवासी मीरगंज, जिला बरेली के खिलाफ केस दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है। हादसे से पहले दोनों भांजे शनिवार देर रात स्कूटी से सोरों गेट पुलिस चौकी के पास पहुंचे, जहां दिल्ली से अपने गांव जा रहे मामा रामजीत पुत्र बुद्धसेन वहां उनका इंतजार कर रहे थे। दोनों भांजों के पहुंचने पर मामा उनसे सड़क किनारे खड़ होकर बात करने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच आगरा से बरेली की ओर तेज गति से जा रहे कैंटर ने तीनों को रौंद दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रामजीत के छोटे भाई चरन सिंह निवासी गंगागढ़ ने बताया कई दिन से भतीजी सलोनी की तबीयत खराब है। उसका हाल जानने के लिए भाई रामजीत और भांजे रवेंद्र और गृजेंद्र गांव आ रहे थे।