सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   akhilesh shivpal

अखिलेश व शिवपाल समर्थकों में दिख रही गुटबाजी

अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी Updated Mon, 24 Oct 2016 11:55 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा में चल रहे घमासान का असर जिले के सपाईयों पर भी दिखने लगा है। अखिलेश व शिवपाल की अदावत का परिणाम यह रहा कि उनके समर्थकों में भी गुटबाजी दिखने लगी है। उठापटक के इस दौर में चायल के सपा प्रत्याशी शशिभूषण द्विवेदी की नींद उड़ गई है।  सोमवार की सुबह से ही लोग जानने का प्रयास करते रहे कि आखिर लखनऊ में हो क्या रहा है।
Trending Videos


     सपा में परिवार छिड़ी जंग में जिले के सपाई भी अलग-थलग हो गए हैं। जिले में भी सपाई दो गुट में बंट गए हैं। सपा का एक बड़ा गुट अखिलेश के साथ है तो दूसरे गुट में शिवपाल समर्थक हैं। रविवार को लखनऊ में जो हुआ, उससे सपाई हतप्रभ थे। सोमवार को चाय की दुकान से लेकर अधिकारियों के चैंबर तक में सपा परिवार में छिड़ी गुटबाजी की चर्चा होती रही। सोशल मीडिया के जरिए भी लोग लखनऊ में सपा कार्यालय के भीतर चल रही एक-एक गतिविधि को अपडेट करते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुलायम सिंह ने क्या कहा, अखिलेश कैसे पलटवार किया और क्यों शिवपाल ने माइक छीना, इसकी एक-एक जानकारी व्हाट्सएप व फेसबुक पर वायरल होता रहा। चाचा-भतीजे की इस जंग में सबसे ज्यादा दिक्कत चायल प्रत्याशी शशिभूषण द्विवेदी उर्फ बालम महराज को हो रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि शशिभूषण द्विवेदी को शिवपाल यादव ने टिकट दिया है। इसके पहले इस सीट से अखिलेश यादव ने चंद्रबली पटेल को टिकट दिया था। चंद्रबली इस सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन हार गए थे। चंद्रबली की हार में शशिभूषण द्विवेदी की अहम भूमिका थी। यही कारण है कि दोनों के समर्थक एक दूसरे से मतभेद रखते हैं।

अखिलेश के समर्थन में लखनऊ पहुंचे सपाई
रविवार को शिवपाल यादव के मंत्रिमंडल से बाहर होने की खबर आते ही जिले के युवा सपाई लखनऊ के लिए रवाना हो गए थे। इनमें मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के अध्यक्ष अश्विनी सिंह, कल्पना सिंह, छात्र सभा के अध्यक्ष कप्तान यादव, मंझनपुर चेयरमैन के प्रतिनिधि शबीह हैदर मीनू समेत तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल रहे। चायल के प्रत्याशी रहे चंद्रबली पटेल भी कार्यकर्ताओं के जत्थे के साथ लखनऊ अखिलेश के समर्थन में गए हैं।  

क्या कहते हैं लोग
सपा में चल रही घमासान पर लोगों ने अपनी बेबाक राय दी। मंझनपुर के छात्र मो. रजी का कहना है कि अखिलेश अच्छे सीएम हैं, लेकिन शिवपाल यादव ने सब गड़बड़ कर दिया है। इससे लोगों का नजरिया इस पार्टी के प्रति बदला है। दीवर कोतारी के यशवंत यादव कहते हैं कि सीएम बेहतर कार्य कर रहे हैं, लेकिन शिवपाल यादव की जिस तरह से अनदेखी हो रही थी, वह गलत है। इसी का नतीजा है कि आज सपा को यह दिन देखना पड़ रहा है। भरवारी के सभासद अभीजित का कहना है कि इसमें कोई संदेह नहीं कि अखिलेश ने प्रदेश का विकास किया। उन्होंने जो भी फैसले लिए वह प्रदेश के हित में था। यही बात दूसरे नेताओं को हजम नहीं हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed