{"_id":"584d99ac4f1c1b733a2c39d8","slug":"murder-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"न कातिल का पता, न हुई मृतक की पहचान","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
न कातिल का पता, न हुई मृतक की पहचान
अमर उजाला ब्यूरो, कौशाम्बी
Updated Sun, 11 Dec 2016 11:58 PM IST
विज्ञापन

crime
विज्ञापन
युवक का कत्ल किसने और क्यों किया? वह कहां का रहने वाला था। सैनी पुलिस अभी दोनों पहलुओं से अंजान है। पुलिस को कातिल मिलना तो दूर शव तक की पहचान नहीं हो सकी है। तीन दिन से पुलिस तालाब की काई पीट रही है। बृहस्पतिवार की सुबह रामपुर धमावां गांव के समीप महुआ की बाग में युवक की लाश पड़ी मिली थी।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर धमावां गांव के समीप बुधवार की रात कातिलों ने एक 30 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या करने के बाद गुप्तांग काट शव को महुआ की बाग में फेंक कर भाग निकले। दूसरे दिन खेत की ओर गए गांव के लोग युवक की लाश देख सन्न रह गए। पुलिस के प्रयास के बाद भी मौजूद लोग शव की पहचान नहीं कर सके। घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस को न तो युवक के कातिल मिले है और न ही शव की पहचान करा सकी है।
युवक कहां का रहने वाला था और उसे इस बेरहमी से किसने मारा। इसे लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। युवक के कत्ल के पीछे आशनाई का होना प्रतीत हो रहा है। मामले में सैनी कोतवाल समीर सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। पड़ोसी जिलों के थानों में भी मृतक युवक की फोटो पहचान कराने के लिए भेज दिया गया है।

Trending Videos
सैनी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर धमावां गांव के समीप बुधवार की रात कातिलों ने एक 30 वर्षीय युवक की गला रेत कर हत्या करने के बाद गुप्तांग काट शव को महुआ की बाग में फेंक कर भाग निकले। दूसरे दिन खेत की ओर गए गांव के लोग युवक की लाश देख सन्न रह गए। पुलिस के प्रयास के बाद भी मौजूद लोग शव की पहचान नहीं कर सके। घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस को न तो युवक के कातिल मिले है और न ही शव की पहचान करा सकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक कहां का रहने वाला था और उसे इस बेरहमी से किसने मारा। इसे लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। युवक के कत्ल के पीछे आशनाई का होना प्रतीत हो रहा है। मामले में सैनी कोतवाल समीर सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। पड़ोसी जिलों के थानों में भी मृतक युवक की फोटो पहचान कराने के लिए भेज दिया गया है।