{"_id":"576d7dc54f1c1bd532b48e03","slug":"snake","type":"story","status":"publish","title_hn":"सर्प के काटने से युवक की मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
सर्प के काटने से युवक की मौत
अमर उजाला ब्यूरो कौशाम्बी
Updated Sat, 25 Jun 2016 12:26 AM IST
विज्ञापन

crime

Trending Videos
स्थानीय थाना क्षेत्र के नया पुरवा गांव में गुरुवार की रात सर्प के काटने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मंझनपुर कोतवाली अंतर्गत नया पुरवा गांव निवासी बरमदीन प्रजापति घर पर ही रहकर मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करता है। इसी से उसकी व उसके परिवार की रोजी रोटी चलती है।
बरमदीन का लड़का रिंकू भी इस काम में अपने पिता का बराबर का भागीदार था। रोजाना की भांति गुरुवार की शाम रिंकू खाना खा कर सोने के लिए छत पर चला गया। रात में बारिश होने लगी इस पर रिंकू ने छत से उठ कर नीचे कमरे में आ रहा था। वह जैसे ही कमरे में घुसा कि अंदर बैठे जहरीले सांप ने उसे डस लिया।
सर्प के काटने की बात वह अपने पिता को बताई। पिता ने अपने बच्चे को लेकर झाड़फूंक कराने के चक्कर में पड़ गया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने इलाज के लिए रिंकू को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
विज्ञापन
Trending Videos
बरमदीन का लड़का रिंकू भी इस काम में अपने पिता का बराबर का भागीदार था। रोजाना की भांति गुरुवार की शाम रिंकू खाना खा कर सोने के लिए छत पर चला गया। रात में बारिश होने लगी इस पर रिंकू ने छत से उठ कर नीचे कमरे में आ रहा था। वह जैसे ही कमरे में घुसा कि अंदर बैठे जहरीले सांप ने उसे डस लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्प के काटने की बात वह अपने पिता को बताई। पिता ने अपने बच्चे को लेकर झाड़फूंक कराने के चक्कर में पड़ गया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने इलाज के लिए रिंकू को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।