सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kaushambi News ›   family of the eyewitness of Raju Pal murder case lived under the shadow of fear for 19 years

Raju Pal : 19 वर्ष खौफ के साए में रहा राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह का कुनबा, बोले-अब हुआ खौफ का अंत

अमर उजाला नेटवर्क, कौशांबी Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 29 Mar 2024 06:31 PM IST
सार

सरायअकिल के चकपिन्हा गांव निवासी ओमप्रकाश पाल, तत्कालीन विधायक राजू पाल के रिश्तेदार के साथ जिगरी दोस्त भी थे। वह प्रयागराज के बम्हरौली में रहकर डेयरी का संचालन करते हैं। ओमप्रकाश ने बताया कि घटना के वक्त वह राजू पाल के साथ थे।

विज्ञापन
family of the eyewitness of Raju Pal murder case lived under the shadow of fear for 19 years
राजू पाल और उनकी पत्नी पूजा पाल (फाइल फोटो) - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह ओमप्रकाश पाल ने शूटर कवि को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने पर खुशी जाहिर की है। सीबीआई कोर्ट में गवाही नहीं देने की धमकी देकर चार वर्ष पहले उन पर कवि ने जानलेवा किया था। वह बताते हैं कि 19 वर्ष तक पूरा परिवार दहशत में रहा। अब जाकर खौफ का अंत हुआ है।

Trending Videos

सरायअकिल के चकपिन्हा गांव निवासी ओमप्रकाश पाल, तत्कालीन विधायक राजू पाल के रिश्तेदार के साथ जिगरी दोस्त भी थे। वह प्रयागराज के बम्हरौली में रहकर डेयरी का संचालन करते हैं। ओमप्रकाश ने बताया कि घटना के वक्त वह राजू पाल के साथ थे। अचानक चार पहिया वाहन आए से शूटरों ने राजू की गाड़ी पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं थीं। कुछ समझ में नहीं आ रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

गोलियों का शोर थमा तो वे लोग लहूलुहान राजू पाल को इलाज के लिए जीवन ज्योति अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते में हमलावरों ने चौफटका के पास रोककर जख्मी राजू पाल पर फिर गोलियां बरसाईं। मौत का यकीन करने के बाद ही आरोपी फरार हुए थे। ओमप्रकाश राजू पाल हत्याकांड के मुकदमे में गवाह हैं।

 

ओमप्रकाश के मुताबिक सीबीसीआई कोर्ट में गवाही होनी थी। अतीक के शूटर कवि ने उन्हें गवाही देने से मना किया था। बात नहीं मानने पर वर्ष 2020 को कवि समेत तीन लोगों ने उस पर तमंचे से फायर किए थे। इसके बाद से उनके परिवार में दहशत और बढ़ गई थी। करीब पांच महीने पहले ही वह गवाही देकर आए हैं। शुक्रवार को हत्याभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने की जानकारी मिली तो सुकून आया। उन्हें पूरा भरोसा था कि देर ही सही एक न एक दिन अदालत से न्याय जरूर मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed