{"_id":"6196a705659aaa04f02726eb","slug":"sps-demonstrated-regarding-disturbances-in-voter-list-kaushambi-news-ald3207658134","type":"story","status":"publish","title_hn":"मतदाता सूची में गडबड़ी को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मतदाता सूची में गडबड़ी को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन

SPs demonstrated regarding disturbances in voter list
- फोटो : KAUSHAMBI
सपाइयों ने बृहस्पतिवार को मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर सिराथू तहसील पर प्रदर्शन किया। बाद में पार्टी जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव की अगुवाई में सपाइयों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और मतदाता सूची में बरती जा रही गड़बड़ी को ठीक कराए जाने की मांग की।
सपाइयों ने ज्ञापन में बताया कि सिराथू तहसील क्षेत्र के मोपुर अनेठा, कल्यानपुर, ककोढ़ा, अंदावा आदि गांवों में मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं का नाम काटकर बाहर कर दिया गया है। आरोप लगाया कि कुछ बिरादरी के वोटरों के ही नाम काटे जा रहे हैं। बूथ संख्या 341 में शेरा पुत्र रामबहादुर, अंजली देवी पत्नी राम बहादुर, सदाशिव पुत्र राम सजीवन एवं बूथ संख्या 342 में निसार पुत्र नियाज आदि मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाकर फॉर्म सात भराया गया है।
यही नहीं बिना सत्यापन कराए मतदाता सूची भी तैयार कर ली गई है। एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान आनंद मोहन सिंह पटेल, कैलाश चंद्र केसरवानी, वीरेंद्र कुमार, डॉ. असलम, कमलेंद्र सिंह, भानू प्रताप यादव, भइयालाल पाल, शाहनवाज अहमद, ताजुद्दीन, राम बहादुर, सुशील द्विवेदी, गुलाब सिंह, कुर्बान रजा, सुभाष साहू, धनंजय सिंह यादव, अबरार अहमद आदि मौजूद रहे।
मतदाता सूची का हिसाब, घर पहुंचाएगा डाक विभाग
निर्वाचन आयोग ने युवा मतदाताओं को जागरूक करने और मतदाता सूची का हिसाब लेने के लिए इस बार नया तरीका अपनाया है। आयोग ने डाक विभाग का सहारा लिया है। डाक विभाग के सहयोग से मतदाता सूची में जोड़े गए नाम और नए मतदाताओं का हिसाब विभाग को मिलेगा। इसके लिए डाक विभाग ने नए और युवा मतदाताओं को उनका पहचान पत्र घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है। जिले के सभी तहसीलों में इसको लेकर युद्ध स्तर पर काम शुरू किया गया है। इस काम के लिए जिले के संग्रह अनुभाग को भी लगाया गया है।
सूबे में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके युवा मतदाताओं को जागरूक करते हुए उनका मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए निर्वाचन आयोग सख्त है। जिले में अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक कर उनका पहचान पत्र तैयार किया जा रहा है।
चायल तहसील में इस अभियान के तहत अब तक नौ हजार पांच सौ युवा और नए मतदाता बनाए गए हैं। मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज हो चुका है। इन सभी मतदाताओं को उनके घर तक पहचान पत्र पहुंचाना और उसका ब्योरा हासिल करने के लिए निर्वाचन विभाग ने डाक विभाग का सहारा लिया है। डाक विभाग सभी मतदाताओं को उनके पहचान पत्र भेज रहा है।
इसके लिए संग्रह विभाग में तैनात अनुसेवकों को भी मतदाताओं का नाम और पता सहित पूरी सूची तैयार करने के लिए लगाया गया है। जल्द ही जिले में तैयार किए गए सभी मतदाताओं को उनके घर तक पहचान पत्र भेजकर निर्वाचन विभाग को पूरा हिसाब देना होगा। तहसील में निर्वाचन आयोग का काम देख रहे लेखपाल अफसार अहमद ने बताया कि चायल तहसील में तैयार किये गए नौ हजार पांच सौ नए मतदाताओं में से छह हजार मतदाताओं को डाक द्वारा पहचान पत्र भेजकर लेखा जोखा तैयार किया जा रहा है।
विज्ञापन

Trending Videos
सपाइयों ने ज्ञापन में बताया कि सिराथू तहसील क्षेत्र के मोपुर अनेठा, कल्यानपुर, ककोढ़ा, अंदावा आदि गांवों में मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं का नाम काटकर बाहर कर दिया गया है। आरोप लगाया कि कुछ बिरादरी के वोटरों के ही नाम काटे जा रहे हैं। बूथ संख्या 341 में शेरा पुत्र रामबहादुर, अंजली देवी पत्नी राम बहादुर, सदाशिव पुत्र राम सजीवन एवं बूथ संख्या 342 में निसार पुत्र नियाज आदि मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाकर फॉर्म सात भराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यही नहीं बिना सत्यापन कराए मतदाता सूची भी तैयार कर ली गई है। एसडीएम विनय कुमार गुप्ता ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान आनंद मोहन सिंह पटेल, कैलाश चंद्र केसरवानी, वीरेंद्र कुमार, डॉ. असलम, कमलेंद्र सिंह, भानू प्रताप यादव, भइयालाल पाल, शाहनवाज अहमद, ताजुद्दीन, राम बहादुर, सुशील द्विवेदी, गुलाब सिंह, कुर्बान रजा, सुभाष साहू, धनंजय सिंह यादव, अबरार अहमद आदि मौजूद रहे।
मतदाता सूची का हिसाब, घर पहुंचाएगा डाक विभाग
निर्वाचन आयोग ने युवा मतदाताओं को जागरूक करने और मतदाता सूची का हिसाब लेने के लिए इस बार नया तरीका अपनाया है। आयोग ने डाक विभाग का सहारा लिया है। डाक विभाग के सहयोग से मतदाता सूची में जोड़े गए नाम और नए मतदाताओं का हिसाब विभाग को मिलेगा। इसके लिए डाक विभाग ने नए और युवा मतदाताओं को उनका पहचान पत्र घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी ली है। जिले के सभी तहसीलों में इसको लेकर युद्ध स्तर पर काम शुरू किया गया है। इस काम के लिए जिले के संग्रह अनुभाग को भी लगाया गया है।
सूबे में विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में 18 वर्ष की उम्र पार कर चुके युवा मतदाताओं को जागरूक करते हुए उनका मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए निर्वाचन आयोग सख्त है। जिले में अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक कर उनका पहचान पत्र तैयार किया जा रहा है।
चायल तहसील में इस अभियान के तहत अब तक नौ हजार पांच सौ युवा और नए मतदाता बनाए गए हैं। मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज हो चुका है। इन सभी मतदाताओं को उनके घर तक पहचान पत्र पहुंचाना और उसका ब्योरा हासिल करने के लिए निर्वाचन विभाग ने डाक विभाग का सहारा लिया है। डाक विभाग सभी मतदाताओं को उनके पहचान पत्र भेज रहा है।
इसके लिए संग्रह विभाग में तैनात अनुसेवकों को भी मतदाताओं का नाम और पता सहित पूरी सूची तैयार करने के लिए लगाया गया है। जल्द ही जिले में तैयार किए गए सभी मतदाताओं को उनके घर तक पहचान पत्र भेजकर निर्वाचन विभाग को पूरा हिसाब देना होगा। तहसील में निर्वाचन आयोग का काम देख रहे लेखपाल अफसार अहमद ने बताया कि चायल तहसील में तैयार किये गए नौ हजार पांच सौ नए मतदाताओं में से छह हजार मतदाताओं को डाक द्वारा पहचान पत्र भेजकर लेखा जोखा तैयार किया जा रहा है।