{"_id":"6931f4f61a50f20b6c0f1b45","slug":"construction-of-nakatha-mishra-gandhi-village-road-begins-kushinagar-news-c-7-gkp1057-1155284-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: नकटहा मिश्र-गांधी ग्राम सड़क का निर्माण शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: नकटहा मिश्र-गांधी ग्राम सड़क का निर्माण शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुशीनगर। फाजिलनगर क्षेत्र की खराब सड़क का मामला विधानसभा में उठने के बाद सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। इलाके के नकटहा मिश्र से मुख्य बाजार गांधी ग्राम चौराहा तक एक किमी दूरी को जोड़ने वाली सड़क की स्थिति खराब थी। जिस पर बरसात के दिनों में चल पाना मुश्किल हो जाता था।
गांव के ही नीलेश मिश्रा ने विधानसभा में याचिका के माध्यम से सड़क निर्माण कराए जाने हेतु आग्रह किया। रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ने उक्त प्रस्ताव को सदन के पटल पर रखा था। विनय प्रकाश गोंड याचिका कमेटी के पिछले वर्ष सदस्य थे।
उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में याचिका कमेटी की बैठक हुई, जिसमें इस सड़क का निर्माण कराने के लिए अध्यक्ष ने आदेश किया। सड़क का टेंडर होने के बाद सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है। इस पहल के बाद गांव के लोगों को समस्या से निजात मिलने के साथ उनके अंदरखुशी है।
Trending Videos
गांव के ही नीलेश मिश्रा ने विधानसभा में याचिका के माध्यम से सड़क निर्माण कराए जाने हेतु आग्रह किया। रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड ने उक्त प्रस्ताव को सदन के पटल पर रखा था। विनय प्रकाश गोंड याचिका कमेटी के पिछले वर्ष सदस्य थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में याचिका कमेटी की बैठक हुई, जिसमें इस सड़क का निर्माण कराने के लिए अध्यक्ष ने आदेश किया। सड़क का टेंडर होने के बाद सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है। इस पहल के बाद गांव के लोगों को समस्या से निजात मिलने के साथ उनके अंदरखुशी है।