{"_id":"6931f4bc8bc11616170978a6","slug":"the-bolero-of-the-wedding-party-collided-with-a-truck-parked-on-the-highway-seven-injured-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-150151-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई बरातियों की बोलेरो, सात घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई बरातियों की बोलेरो, सात घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:23 AM IST
विज्ञापन
हादसे में क्षतिग्रस्त बोलेरो। संवाद
विज्ञापन
तमकुहीराज। थाना क्षेत्र के हाईवेे स्थित गाजीपुर बैरियर के समीप बृहस्पतिवार शाम बरातियों से भरी बोलेरो खड़े ट्रक से भीषण रूप से टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार सात लोग घायल हो गए, जबकि वाहन चालक और एक अन्य युवक घटना के बाद से गायब हैं। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज कुशीनगर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, सेवरही थाना क्षेत्र के बंगरा रामबक्शराय निवासी संगम चौहान के बेटे की बरात माधोपुर बुजुर्ग (मंझरिया) निवासी रामबढ़ाई चौहान के घर के लिए निकली थी। बरातियों को पहुंचाने के लिए कई निजी वाहन मंगाए गए थे। इन्हीं में से एक बोलेरो में चालक समेत नौ लोग रवाना हुए थे।
शाम करीब सात बजे जैसे ही बोलेरो गाजीपुर बैरियर के पास पहुंची, सड़क पर पहले से खड़े एक ट्रक को देखकर चालक नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार बोलेरो सीधे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो डिवाइडर पर चढ़ गई और वाहन के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार से अफरातफरी मच गई। हादसे में सेवरही के बंगरा रामबख्श राय निवासी कृष चौहान (21), बुलेट (24), नौशाद (12), नंदू चौहान (15), राजापाकड़ निवासी छोटू (25), कुबेरस्थान निवासी शिवम (10) और कुणाल चौहान (12) घायल हो गए। वहीं चालक और एक अन्य युवक घटनास्थल से गायब बताए जा रहे हैं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सेवरही थाना क्षेत्र के बंगरा रामबक्शराय निवासी संगम चौहान के बेटे की बरात माधोपुर बुजुर्ग (मंझरिया) निवासी रामबढ़ाई चौहान के घर के लिए निकली थी। बरातियों को पहुंचाने के लिए कई निजी वाहन मंगाए गए थे। इन्हीं में से एक बोलेरो में चालक समेत नौ लोग रवाना हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शाम करीब सात बजे जैसे ही बोलेरो गाजीपुर बैरियर के पास पहुंची, सड़क पर पहले से खड़े एक ट्रक को देखकर चालक नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार बोलेरो सीधे ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो डिवाइडर पर चढ़ गई और वाहन के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार से अफरातफरी मच गई। हादसे में सेवरही के बंगरा रामबख्श राय निवासी कृष चौहान (21), बुलेट (24), नौशाद (12), नंदू चौहान (15), राजापाकड़ निवासी छोटू (25), कुबेरस्थान निवासी शिवम (10) और कुणाल चौहान (12) घायल हो गए। वहीं चालक और एक अन्य युवक घटनास्थल से गायब बताए जा रहे हैं।