{"_id":"6931f3f9d85158705f06a6b0","slug":"farmers-should-provide-fresh-and-clean-sugarcane-to-the-mill-kushinagar-news-c-205-1-ksh1006-150122-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: मिल को ताजा और साफ गन्ना दें किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: मिल को ताजा और साफ गन्ना दें किसान
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:20 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कसया। त्रिवेणी चीनी मिल रामकोला किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में तेजी लाई गई है। 18 नवंबर तक मिल प्रबंधन ने कुल 8122 किसानों के खातों में 13.98 लाख रुपये भेज दिए हैं। यह जानकारी चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक (गन्ना) अनिल सिंह ने बकनहा गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों को दी। उन्होंने कहा कि समय से गन्ना मूल्य भुगतान करना मिल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही किसानों से ताजा और साफ-सुथरा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की।
गन्ना संस्थान के पूर्व सहायक निदेशक एवं गन्ना विशेषज्ञ ओम प्रकाश गुप्ता ने किसानों को तकनीकी सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि शरदकालीन गन्ने की बुआई के लिए वर्तमान तापमान अनुकूल है, इसलिए किसान तेजी से बुवाई कार्य शुरू करें। कार्यक्रम में किसान घनश्याम कुशवाहा ने अपने खेत का गन्ना दिखाते हुए बताया कि उसका गन्ना सूख रहा है। किसान राकेश गुप्ता, राजकुमार, अमन गुप्ता (प्रशांत), आत्मा, उमेश गुप्ता, अमरनाथ यादव, रामऊघर, रामप्रवेश गुप्ता, सुनील कुशवाहा, जंतु कुशवाहा और श्रीराम आदि ने गन्ना समय से उठवाने की मांग की। किसानों का कहना था कि देर से उठान होने पर नुकसान बढ़ जाता है, इसलिए चीनी मिल इस पर विशेष ध्यान दे।
Trending Videos
गन्ना संस्थान के पूर्व सहायक निदेशक एवं गन्ना विशेषज्ञ ओम प्रकाश गुप्ता ने किसानों को तकनीकी सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि शरदकालीन गन्ने की बुआई के लिए वर्तमान तापमान अनुकूल है, इसलिए किसान तेजी से बुवाई कार्य शुरू करें। कार्यक्रम में किसान घनश्याम कुशवाहा ने अपने खेत का गन्ना दिखाते हुए बताया कि उसका गन्ना सूख रहा है। किसान राकेश गुप्ता, राजकुमार, अमन गुप्ता (प्रशांत), आत्मा, उमेश गुप्ता, अमरनाथ यादव, रामऊघर, रामप्रवेश गुप्ता, सुनील कुशवाहा, जंतु कुशवाहा और श्रीराम आदि ने गन्ना समय से उठवाने की मांग की। किसानों का कहना था कि देर से उठान होने पर नुकसान बढ़ जाता है, इसलिए चीनी मिल इस पर विशेष ध्यान दे।
विज्ञापन
विज्ञापन