{"_id":"6931f444af3826b1ed0cf5e4","slug":"mission-shakti-team-arranged-reconciliation-between-the-couple-kushinagar-news-c-205-1-ksh1006-150137-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: मिशन शक्ति की टीम ने दंपती के बीच कराई सुलह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: मिशन शक्ति की टीम ने दंपती के बीच कराई सुलह
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़रौना। मिशन शक्ति अभियान की टीम ने बृहस्पतिवार को परिवार परामर्श केंद्र पर एक दंपती के बीच आपसी सहमति से सुलह-समझौता कराया। पटहेरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली वादिनी ने दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र में तलब किया गया था।
परामर्श के दौरान पति-पत्नी के बीच चल रहे मनमुटाव एवं मतभेदों पर विस्तृत वार्ता की गई। परिवार परामर्श केंद्र की टीम ने दोनों पक्षों को संयम, समझदारी और आपसी सम्मान के महत्व को समझाते हुए सुलह की दिशा में प्रेरित किया, जिसके परिणाम स्वरूप पति-पत्नी आपसी सहमति से एकजुट होने पर राजी हुए।
Trending Videos
परामर्श के दौरान पति-पत्नी के बीच चल रहे मनमुटाव एवं मतभेदों पर विस्तृत वार्ता की गई। परिवार परामर्श केंद्र की टीम ने दोनों पक्षों को संयम, समझदारी और आपसी सम्मान के महत्व को समझाते हुए सुलह की दिशा में प्रेरित किया, जिसके परिणाम स्वरूप पति-पत्नी आपसी सहमति से एकजुट होने पर राजी हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन