{"_id":"614771568ebc3e3de744fb0f","slug":"deputy-commissioner-lokayukta-sought-reply-from-inspector-kushinagar-news-gkp409837948","type":"story","status":"publish","title_hn":"उप लोकायुक्त ने लिया संज्ञान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उप लोकायुक्त ने लिया संज्ञान
विज्ञापन

इंस्पेक्टर से उपायुक्त लोकायुक्त ने मांगा जबाब
नेबुआ नौरंगिया थाने के एसओ रहे थे पवन सिंह
वर्तमान में पवन सिंह बस्ती जिले में तैनात हैं
संवाद न्यूज एजेंसी
खड्डा। अपने कारनामों की वजह से चर्चा में रहे एसओ पवन सिंह से उप लोकायुक्त ने जवाब मांगा है। इंस्पेक्टर के खिलाफ उप लोकायुक्त के वहां परिवाद दाखिल था, जिस पर उनसे 21 सितंबर तक अपना पक्ष रखने को कहा गया है। रामकोला थानाक्षेत्र के सिंगहां गांव के निवासी आशीष मणि त्रिपाठी ने 26 जुलाई 2021 को इंस्पेक्टर पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। साक्ष्य के साथ लोकायुक्त के वहां परिवाद दाखिल करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। आशीष मणि ने 26 पेज में दाखिल परिवाद में पवन सिंह पर जनपद के विभिन्न थानों में तैनाती के दौरान हुई घटनाएं, जिनमें जटहां थानाक्षेत्र में गोली चलने के दौरान पवन सिंह पर दर्ज मुकदमे में लगे फाइनल रिपोर्ट को जिला न्यायालय की ओर से खारिज करने और नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र में डीजल वसूली, नायब दरोगा से विवाद सहित कई मामलों का साक्ष्य सहित उल्लेख किया गया है। आय से अधिक संपत्ति आदि की जांच और कार्रवाई की मांग भी की गई है। इस पर उप लोकायुक्त के सचिव अनिल कुमार सिंह ने आठ सितंबर 2021 को इंस्पेक्टर पवन सिंह को पत्र भेजा है। उन्होंने इंस्पेक्टर पर लगाए गए आरोपों पर अपना पक्ष 21 सितंबर तक देने को कहा है। नेबुआ नौरंगिया थाने पर तैनाती के समय हुए विवाद में पवन सिंह को निलंबित कर दिए गए थे। वर्तमान में पवन सिंह बस्ती जिले में तैनात हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
नेबुआ नौरंगिया थाने के एसओ रहे थे पवन सिंह
वर्तमान में पवन सिंह बस्ती जिले में तैनात हैं
संवाद न्यूज एजेंसी
खड्डा। अपने कारनामों की वजह से चर्चा में रहे एसओ पवन सिंह से उप लोकायुक्त ने जवाब मांगा है। इंस्पेक्टर के खिलाफ उप लोकायुक्त के वहां परिवाद दाखिल था, जिस पर उनसे 21 सितंबर तक अपना पक्ष रखने को कहा गया है। रामकोला थानाक्षेत्र के सिंगहां गांव के निवासी आशीष मणि त्रिपाठी ने 26 जुलाई 2021 को इंस्पेक्टर पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। साक्ष्य के साथ लोकायुक्त के वहां परिवाद दाखिल करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। आशीष मणि ने 26 पेज में दाखिल परिवाद में पवन सिंह पर जनपद के विभिन्न थानों में तैनाती के दौरान हुई घटनाएं, जिनमें जटहां थानाक्षेत्र में गोली चलने के दौरान पवन सिंह पर दर्ज मुकदमे में लगे फाइनल रिपोर्ट को जिला न्यायालय की ओर से खारिज करने और नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र में डीजल वसूली, नायब दरोगा से विवाद सहित कई मामलों का साक्ष्य सहित उल्लेख किया गया है। आय से अधिक संपत्ति आदि की जांच और कार्रवाई की मांग भी की गई है। इस पर उप लोकायुक्त के सचिव अनिल कुमार सिंह ने आठ सितंबर 2021 को इंस्पेक्टर पवन सिंह को पत्र भेजा है। उन्होंने इंस्पेक्टर पर लगाए गए आरोपों पर अपना पक्ष 21 सितंबर तक देने को कहा है। नेबुआ नौरंगिया थाने पर तैनाती के समय हुए विवाद में पवन सिंह को निलंबित कर दिए गए थे। वर्तमान में पवन सिंह बस्ती जिले में तैनात हैं।