{"_id":"693b2258757c93dba10f8c54","slug":"equipment-will-be-purchased-for-pm-shri-kendriya-vidyalaya-improving-the-facilities-kushinagar-news-c-205-1-ksh1001-150534-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में होगी उपकरणों की खरीद, सुधरेगी व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में होगी उपकरणों की खरीद, सुधरेगी व्यवस्था
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पडरौना। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय गांगरानी के सभागार में बृहस्पतिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इसमें विद्यालय में वोकेशनल लैब के उपकरण, वाटर कूलर, अलमारी, फोटो काॅपी मशीन की खरीदारी करने का प्रस्ताव पारित कर विद्यालय जाने वाली सड़क चौड़ीकरण कराने के लिए स्थानीय प्रशासन को संस्तुति पत्र भेजने का निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के अलावा खेलकूद, स्वच्छता समेत अन्य कार्य सराहनीय हैं। इसे आगे निरंतर बनाए रखना चाहिए।
प्राचार्य उमेश पांडेय ने शैक्षिक सत्र 2026-27 से कक्षा आठवीं में एक अतिरिक्त सेक्शन शुरू करने, विद्यालय विकास निधि से छात्रों के उपयोग के लिए तीन वाटर कूलर, पांच अलमारी, एक फोटो कॉपी मशीन, वोकेशनल लैब के लिए 2,50,000 रुपये से उपकरण खरीदने का प्रस्ताव रखा।
इसे सर्व सम्मति से स्वीकृत दी गई। इसके अलावा होरलापुर से गांगरानी गांव तक विद्यालय मार्ग चौड़ीकरण एवं गड्ढों के सुधार और विद्यालय में शहरी फीडर (रवींद्रनगर धूस) से विद्युत कनेक्शन देने के लिए कार्रवाई करने की संस्तुति भेजने का निर्णय लिया गया। इस दौरान राजीव कुमार मल्ल, बृजेश मिश्र, वंदिता श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के अलावा खेलकूद, स्वच्छता समेत अन्य कार्य सराहनीय हैं। इसे आगे निरंतर बनाए रखना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राचार्य उमेश पांडेय ने शैक्षिक सत्र 2026-27 से कक्षा आठवीं में एक अतिरिक्त सेक्शन शुरू करने, विद्यालय विकास निधि से छात्रों के उपयोग के लिए तीन वाटर कूलर, पांच अलमारी, एक फोटो कॉपी मशीन, वोकेशनल लैब के लिए 2,50,000 रुपये से उपकरण खरीदने का प्रस्ताव रखा।
इसे सर्व सम्मति से स्वीकृत दी गई। इसके अलावा होरलापुर से गांगरानी गांव तक विद्यालय मार्ग चौड़ीकरण एवं गड्ढों के सुधार और विद्यालय में शहरी फीडर (रवींद्रनगर धूस) से विद्युत कनेक्शन देने के लिए कार्रवाई करने की संस्तुति भेजने का निर्णय लिया गया। इस दौरान राजीव कुमार मल्ल, बृजेश मिश्र, वंदिता श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।