{"_id":"693b20fdfab20c9ffa0d4740","slug":"the-village-headman-is-accused-of-threatening-a-police-officer-the-audio-recording-has-gone-viral-kushinagar-news-c-205-1-deo1003-150558-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: ग्राम प्रधान को सिपाही पर धमकी देने का आरोप, ऑडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: ग्राम प्रधान को सिपाही पर धमकी देने का आरोप, ऑडियो वायरल
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Fri, 12 Dec 2025 01:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गंगुआ बाजार। सोशल मीडिया पर तीन दिनों से वायरल हो रहा एक कथित ऑडियो पटहेरवा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। वायरल ऑडियो में दो व्यक्तियों की बातचीत सुनाई पड़ रही है, जिनमें एक को पटहेरवा थाने पर तैनात एक सिपाही और दूसरे को थाना क्षेत्र के ही एक गांव का ग्राम प्रधान बताया जा रहा है। संवाद न्यूज एजेंसी वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करती है।
ऑडियो में सिपाही ग्राम प्रधान पर किसी मामले में लिखित बयान तैयार कर पुलिस को देने का दबाव बनाता सुनाई पड़ रहा है। सिपाही कथित तौर पर धमकी भरे लहजे में कहता है कि अगर लिखित बयान नहीं दिया गया तो चौकीदार से तहरीर लेकर भी कार्रवाई की जा सकती है। यह पूरा प्रकरण एक दुर्घटना के मामले से जुड़ा बताया जा रहा है।
इस संबंध में सीओ तमकुहीराज, राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक किसी ने इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर ऑडियो की तकनीकी जांच कराई जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि आवाज किसकी है तथा बातचीत किन परिस्थितियों में हुई।
Trending Videos
ऑडियो में सिपाही ग्राम प्रधान पर किसी मामले में लिखित बयान तैयार कर पुलिस को देने का दबाव बनाता सुनाई पड़ रहा है। सिपाही कथित तौर पर धमकी भरे लहजे में कहता है कि अगर लिखित बयान नहीं दिया गया तो चौकीदार से तहरीर लेकर भी कार्रवाई की जा सकती है। यह पूरा प्रकरण एक दुर्घटना के मामले से जुड़ा बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में सीओ तमकुहीराज, राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक किसी ने इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर ऑडियो की तकनीकी जांच कराई जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि आवाज किसकी है तथा बातचीत किन परिस्थितियों में हुई।